'यमलोक' तक पहुंचा सकती है ये रोड
-ट्रांसपोर्ट नगर की मेन रोड पर 10-10 फीट चौड़े गड्ढे, इन रास्तों पर रोज गिरते हैं वाहन, बारिश में भयावह स्थिति
kanpur@inext.co.inKANPUR : आए दिन इस रोड पर गिरते-पड़ते वाहन गुजरते हैं। पीडब्ल्यूडी के अंडर आने वाली यह 1.5 किमी। लंबाई की रोड पूरी तरह से 10-10 फीट चौड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बारिश में यहां की स्थिति बद से बदतर है। गड्ढों में पानी भरा हुआ है रोड के नीचे दबी गिट्टियां तक दिखने लगी हैं। वहीं आसपास मिट्टी की वजह से कीचड़ होने से टू-व्हीलर सवार गिर रहे हैं।
कैमरे के सामने िगरी गाड़ी
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के कैमरे के सामने ही एक ई-रिक्शा गड्ढों की वजह से गिर गया। इसमें बैठे सवार घायल हो गए और उनका सामान सड़क पर बिखर गया। वहीं पास से गुजर रहे एक डीसीएम में लदा सामान सड़क पर गिरने से खराब हो गया। सामान गिरने से एक बाइक सवार की जान बाल-बाल बच गई।
भारी वाहनाें का लोड
इस रोड पर भारी वाहनों का काफी लोड रहता है। इसलिए इस रोड पर कभी भी ट्रकों के पलटने का खतरा बना रहता है। इस रोड से रोजाना 1,000 से ज्यादा ट्रक गुजरते हैं। वहीं अब इस रोड पर जाम लगना रोज की बात हो गई है।