फिर गरजा बुलडोजर 83.35 करोड़ की जमीन खाली
कानपुर (ब्यूरो) सैटरडे को केडीए की इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट और रेवेंयू डिपार्टमेंट की ज्वाइंट टीम द्वारा ग्राम दहेली सुजानपुर पहुंची। यहां पर आराजी संख्या-2237 में करीब बीस हजार वर्ग मीटर जगह पर बिना लेआउट के प्लाङ्क्षटग की जा रही थी। जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। वहीं, सनिगवां में केडीए की आराजी 204/1, 893, 894, 992 में कुल लगभग 5.557हेक्टेयर यानि 55,570 वर्ग मीटर भूमि पर कब्जा हो रहा था। जिस पर बुलडोजर ने सभी कब्जे ढहा दिए। प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
सात निर्माण किए सील
इसके अलावा नक्शे से विपरीत निर्माण होने पर मौला दूध चौराहा में हमजा और वशी का परिसर संख्या 86/248, चमनगंज में वशी का परिसर संख्या 105/203, श्रीनगर में रहीमुद्दीन का परिसर संख्या 105/273 पार्ट, चमनगंज आदिल व वशी के परिसर संख्या 88/507 पार्ट, चमनगंज में वशी 88/333 पार्ट, चटाई मोहाल मो आरिफ के परिसर संख्या 20/125 एवं 20/125 बी और तलाक महल समेत सात निर्माणों को सील किया गया है।