महाराजपुर के रूमा में चोरों ने पुलिस के नाइट पेट्रोलिंग के दावों की पोल खोलते हुए एक ज्वैलरी शॉप से पूरी तिजोरी ही पार कर दी. यह तिजोरी 3 क्विंटल की थी. ज्वैलरी शॉप के मालिक के मुताबिक तिजोरी में 15 हजार नकद समेत तीन लाख रुपए के जेवर रखे थे. वहीं सुबह घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं एसपी आउटर ने भी लापरवाही पर कुलगांव चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया. मौके पर सीओ सदर डाग स्क्वॉयड और फोरेंसिक यूनिट ने और पड़ताल की.


कानपुर (ब्यूरो) रूमा निवासी प्रशांत वर्मा की इलाके में ही हाईवे किनारे ज्वैलरी शॉप है। उन्होंने बताया कि वेडनसडे रात को वह दुकान बंद कर घर गए थे। थर्सडे सुबह आसपास के लोगों ने दुकान का शटर खुला देख उन्हें फोन पर इसकी सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखी तिजोरी गायब थी। मालूम हो कि दुकान में इससे पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस घटना का खुलासा एक भी बार नहीं कर पाई। इस मामले में लापरवाही मानते हुए एसपी आउटर अजीत सिन्हा ने कुलगांव चौकी प्रभारी विजय कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। महाराजपुर थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध स्कार्पियो कार की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive