जीका को कंट्रोल करने का काम जमीन पर दिखे कागजों में नहीं
कानपुर (ब्यूरो) समीक्षा बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जीका वायरस का संक्रमण जहां है। वहां पर उनका घर भी है। इस क्षेत्र के सभी व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से मुझसे जुड़े है। आप न बताएं कि बेहतर काम हो रहा है.जब क्षेत्र के लोग हमसे बताना शुरू करेंगे,तभी समझेंगे कि काम हो रहा है। ऐसा न हो कि मेरे घर तक की फागिंग व साफ सफाई सीमित हो जाए। पूरे क्षेत्र में फागिंग व दवा का छिड़काव कराएं। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मंत्री सतीश महाना ने इस दौरान कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में छोटे छोटे कैंप लगवाएं। साफ सफाई कराएं मच्छर मारने के लिए फागिंग और लार्वा नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव कराएं। जीका वायरस को लेकर फ्लैक्स लगवा कर लोगों को जानकारी दें उन्हें जागरुक कराएं।
डीएम ने किया निरीक्षण
सीएमओ आफिस में समीक्षा बैठक के दौरान डीएम विशाख जी अय्यर ने जीका वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एक्शन प्लान की मंत्री सतीश महाना को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अलग अलग वार्डों के लिए टीमें लगाई गई हैं। जिसमें एडमिनिस्ट्रेटिव, हेल्थ डिपार्टमेंट और नगर निगम के अधिकारी शामिल हैं। टेस्टिंग के लिए 50 एलटी की टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा घर घर सर्वे के लिए आशा कार्यकर्ताओं की 70 टीमें भी लगाई गई हैं। तीन वार्डों को बांट कर उसमें सोर्स रिडक्शन, फागिंग व साफ सफाई कराई जा रही है। मीटिंग के बाद डीएम ई ब्लॉक श्याम नगर पहुंचे। यहां पर भी एक जीका वायरस संक्रमित मिला है। निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद एसीएमओ ने जानकारी दी कि क्षेत्र में अब तक 84 लोगों के ब्लड सैंपल लिए हैं। फागिंग के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। साथ ही घर घर सर्वे के लिए आशा कार्यकर्ताओं की 5 टीमें लगाई हैं।