श्यामनगर में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ की घटना में एक और खुलासा हुआ है. आरोपी सोनू के साथ उसका एक साथी और आया था. पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि पूरा गिरोह होगा मगर कैमरे में सोनू ही कैद हुआ. बाकी कैमरे की जद में नहीं आ पाए. वही परिवार वालों का मानना है कि मेन गेट से दाखिल होकर छत पर पहुंचना मुमकिन नहीं था क्योंकि घर लॉक था. पुलिस इस बिन्दु पर जांच कर रही है कि सोनू के साथ उसके साथी आए थे कि नहीं.

कानपुर (ब्यूरो) मंडे देर रात बदमाश सोनू श्यामनगर में विजय अवस्थी और आशुतोष अवस्थी के मकान में चोरी के इरादे से घुसा था। अमेरिका से सीसी टीवी के जरिए घटना को देख रहे विजय अवस्थी ने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख छत पर मौजूद बदमाश ने फायर कर दिया। जिस पर जवाब में इंस्पेक्टर चकेरी मधुर मिश्रा ने जवाबी फायरिंग की। सोनू घायल हो गया। जिस पर पुलिस उसे हैलट लेकर पहुंची।


बदमाश ने काट दिया कैमरे का तार
विजय और आशुतोष अवस्थी के मकान के मेन गेट से सटी दीवार है और उसकी बाउंड्री पर ग्रिल लगी है। बहन पूजा ने बताया कि ग्रिल पर चढ़कर घर के अंदर कूदा जा सकता है। जिससे एक बदमाश आया होगा, मगर यहां से वह छत पर नहीं जा सकता क्योंकि बाकी के ताले बंद थे। जो बदमाश मेन गेट के पास लगी ग्रिल से अंदर आया। उसने मेन गेट के सामने वाली दीवार पर लगे कैमरे का तार काट दिया था।

तार काटने के बाद भी आती रही आवाज
तार काटने के बाद भी कैमरे के साथ लगा स्पीकर और कैमरा चल रहे थे। विजय के बहनोई अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि जो हाईटेक कैमरे में घर पर लगे हुए उनमें दो वायरिंग की गई है। बदमाशों ने बाहर से जा रही वायरिंग को काटा था। जबकि अंदर से भी एक वायरिंग थी। जिसके जरिए कैमरे चल रहे थे और स्पीकर में से आवाज भी आ रही थी। उसी दौरान विजय ने बदमाश को चेतावनी दी थी।

Posted By: Inextlive