तीन गुना रिश्वत मांगने पर काटी हाथ की नस
कानपुर (ब्यूरो) ई-रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व ई-रिक्शा चालक ट्रेङ्क्षनग स्कूल के संचालक विनोद पटेल ने ट्यूजडे की शाम आरटीओ परिसर में हाथ की नस काट कर सुसाइड करने का प्रयास किया। उन्होंने आरोप लगाया कि चालकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उनका आरटीओ आना जाना रहता है। उन्होंने बताया कि रिश्वत तीन गुना बढ़ा दी गई है। इसकी शिकायत पर अधिकारी बात भी नहीं करते है। जिससे क्षुब्ध होकर ट्यूजडे को उन्होंने सुसाइड करने का कदम उठाया। पीडि़त की पत्नी ने थाना काकादेव में उनके पति को प्रताडि़त किए जाने को लेकर एप्लीकेशन दी है।
विनोद पटेल दोपहर में आफिस आए थे। मैंने उनको एक घंटे बाद आने के लिए कहा था। जिसके बाद वह आफिस नहीं आए। शाम को मुझे इस घटना की जानकारी मिली।सुधीर वर्मा, एआरटीओ प्रशासन