40 टन ऑक्सीजन के साथ कानपुर पहुंची ट्रेन
- दुर्गापुर से कानपुर पहुंची दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
KANPUR: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से दूसरी बार ऑक्सीजन लेकर ट्रेन ट्यूजडे सुबह कानपुर के गोविंदपुरी यार्ड पहुंची। ऑक्सीजन को दूसरे टैंकर्स में रीफिल करके कानपुर समेत अन्य जिलों के लिए रवाना किया गया। रेलवे के डिप्टी सीटीएम हिमांशु शेखर उपाध्याय, टर्मिनल मैनेजर अमित यादव समेत प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। ऑक्सीजन एक्सप्रेस आने के दौरान अब तक सिटी में कहीं नजर न आने वाले कई नेता भी फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच गए। ट्रेन 20-20 टन के दो टैंकर में 40 टन ऑक्सीजन लेकर पहुंची थी। इसमें 35 टन ऑक्सीजन कानपुर को दी गई। 5 टन सैफई मेडिकल कॉलेज को भेजी।