स्ट्राइक का व्यापक असर दिखा, कई ऑफिस रहे बंद
- बैंकों और केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों में ट्रेड यूनियंस की अगुवाई में कर्मचारियों का प्रदर्शन
KANPUR: कई मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों और केंद्रीय कर्मचारी संगठनों की ओर से बुलाई गई एक दिन की स्ट्राइक का थर्सडे को व्यापक असर दिखा। केंद्र सरकार के कार्यालयों में जरूरी कामकाज प्रभावित रहा। इस दौरान कर्मचारी संगठनों ने जगह जगह भी किए। फूलबाग, दादानगर, बड़ा चौराहा समेत कई जगहों पर कर्मचारी संगठनों ने प्रदर्शन किए। ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के संयोजक असित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि श्रम कानूनों और एनपीएस खत्म करने समेत कई मांगों को लेकर सभी ट्रेड यूनियनों ने यह स्ट्राइक बुलाई थी। जिसे बैंकइंप्लाइज के संगठनों ने भी समर्थन दिया था। इस वजह से कई बैंकों में भी स्ट्राइक का असर दिखा और बैकिंग सेवाएं प्रभावित रही। ये कर्मचारी संगठन रहे हड़ताल में शािमलइंटक, सीटू, एटक, एचएमएस, सेंट्रल वेलफेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया, आल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज एसोसिएशन, यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन, आयकर कर्मचारी एसोसिएशन, नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन,मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन।
इन जगहों पर हड़ताल का असर बैकिंग सेवाएं, एलआईसी, दादानगर व पनकी इंडस्ट्रीयल एरिया, इंकम टैक्स बिल्डिंग, रेलवे स्टेशन, लोको शेड, पोस्ट ऑफिस।