पुलिस को पढ़ाई जाएगी 'ममीÓ की स्टोरी
कानपुर (ब्यूरो) रावतपुर थाना क्षेत्र की कृष्णापुरी में एक परिवार आयकर कर्मी के शव को डेढ़ साल तक जिंदा बताकर घर पर रखे रहा। इस बात की जानकारी तब हुई जब विभाग की शिकायत पर सीएमओ कानपुर की टीम घर पहुंची। टीम को घर पर आयकर कर्मी विमलेश का कंकाल बन चुका शव मिला। परिवार वालों से जब उसके मृत होने की बात बताई तो वह लडऩे को तैयार हो गए। इस पर जमकर हंगामा हुआ। स्थितियां देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद समझाबुझा कर शव को हैलट लेकर आया गया। सीएमओ के आदेश पर तीन डाक्टरों के पैनल को इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
सात साल पहले हुआ था प्रेम विवाह
कृष्णपुरी निवासी विमलेश गौतम आयकर विभाग में एओ के पद पर अहमदाबाद में तैनात थे। विमलेश की पत्नी मिताली दीक्षित हैं, जो कोआपरेटिव बैंक में हैं। दोनों ने सात साल पहले प्रेम विवाह किया था। एक पांच साल का बेटा व तीन साल की बेटी है। विमलेश का परिवार पिता राम औतार गौतम, मां रामदुलारी के अलावा भाई सुनील गौतम व दिनेश गौतम के परिवारों के साथ तीन मंजिला मकान में रहते हैं। विमलेश गौतम 2019 में बीमारी के चलते विभाग से अवकाश लेकर घर आए थे, लेकिन अब तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे।
जेएन सिंह, एडीजी अकादमी