छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित एशिया का सबसे बड़ा जीवंत महानाट्य &जाणता राजा&य का आयोजन कानपुर शहर में एक बार फिर होने जा रहा है.

कानपुर (ब्यूरो)। छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित एशिया का सबसे बड़ा जीवंत महानाट्य &जाणता राजा&य का आयोजन कानपुर शहर में एक बार फिर होने जा रहा है। इसकी तैयारी को लेकर सैटरडे को नवाबगंज स्थित पंडित दीनदयाल स्कूल के मंगलम भवन में कार्यालय का उद्घाटन करते हुए समिति के मेंबर्स ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महानाट्य का आयोजन एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक होना तय हो गया हैं। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ। उमेश पालीवाल, सचिव नीतू सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी मौजूद रहे।

रावतपुर में निर्माणधीन
सचिव नीतू सिंह ने बताया जाणता राजा महानाट्य कराने के पीछे मुख्य उद्देश्य रामलला आरोग्य धाम हॉस्पिटल का निर्माण कराना है, जो कि रावतपुर में निर्माणधीन है। फिलहाल ओपीडी चल रही है। साल 2018 मे जाणता राजा नाटक से जो भी धन अर्जित हुआ उसी से कानपुर शहर व समाज के हित मे 400 बेड का अस्पताल बन रहा है।

अन्य जिले में भी शुरू होगी
समिति के अध्यक्ष डॉ। उमेश पालीवाल ने बताया कि हॉस्पिटल में सभी आधुनिक मशीनों के साथ सिटी के सीनियर डॉक्टर्स परामर्श देंगे। अन्य जिलों में भी हॉस्पिटल की छोटी यूनिट्स खोली जाएगी। अस्पताल द्वारा डाक्टरों व हेल्थ कर्मियों की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

सितंबर से डे केयर यूनिट
डॉ। उमेश ने बताया कि महानाट्य शुरू होने से पहले सितंबर के अंतिम सप्ताह में अस्पताल मे डायग्नोस्टिक और डे केयर की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। अस्पताल की एम्बुलेंस द्वारा आसपास की बस्तियों व गांवों मे मरीजों को स्वास्थ लाभ पहुंचाने की शुरुआत कर दी गई। कार्यक्रम में अधिवक्ता राकेश तिवारी, अधिवक्ता मनोज सिंह, डॉ दीपक श्रीवास्तव, डॉ सौरभ, डॉ डीपी सिंह, डॉ गोपाल, सुधीर द्विवेदी व राम लला आरोग्य धाम और जाणता राजा आयोजनसमिति के सदस्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive