कानपुर-झांसी रूट की ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार
कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर-झांसी रूट की ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है। जल्द ही झांसी ट्रैक में भी वंदेभारत एक्सप्रेस जैसी सेमी हाईस्पीड ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा। इसके अलावा वर्तमान में पुखराया से भीमसेन तक ट्रेन के सफर में लगने वाले अतिरिक्त समय में सुधार करने के लिए रेलवे अधिकारी प्लानिंग कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य शेख मोहम्मद ने अधिकारियों से झांसी से पुखराया की अपेक्षा पुखराया से भीमसेन के बीच अतिरिक्त समय लगने का मुद्दा उठाया था। जिसको कानपुर देहात समेत झांसी के सांसदों ने भी गंभीरता से लिया।
लखनऊ से भोपाल वंदेभारत की मांग
सांसदों के साथ जीएम की बैठक में झांसी के एक सांसद ने लखनऊ से वाया कानपुर, झांसी भोपाल तक वंदेभारत ट्रेन का संचालन करने का आग्रह किया। जिससे इस रूट पर भी वीआईपी पैसेंजर्स को वंदेभारत जैसी सेमी हाईस्पीड ट्रेन में सफर करने का मौका मिले। इसके अलावा विभिन्न सांसदों ने अपने-अपने रेलवे स्टेशनों में होने वाली समस्या को जीएम के सामने रख उसका समाधान करने का आग्रह किया। रेलवे जीएम ने विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।