30 करोड़ से सिटी की दूसरी स्मार्ट रोड अभी 'हवा हवाईÓ
कानपुर (ब्यूरो) स्मार्ट सिटी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि परेड से लेकर ग्रीनपार्क तक स्मार्ट रोड बनाने का प्लान बनाया गया है। जिसका प्रपोजल भी बनकर तैयार है, लेकिन अब यह कार्य स्मार्ट सिटी 2.0 मिशन के तहत पूरा किया जाएगा। उच्चाधिकारियों का आदेश मिलते ही कार्य को नए सिरे से शुरू करा दिया जाएगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि सिटी दूसरी स्मार्ट रोड बनाने का दावा सिर्फ हवाहवाई है।
इन जगहों से गुजरेगी रोड
इस स्मार्ट रोड की दूरी 1.6 किलोमीटर है। यह रोड परेड चौराहा, डीसी लॉ कॉलेज, हडर्ड चौराहा, केस्को मुख्यालय, कैन चैंबर, स्टॉक एक्सचेंज, कृष्णा टावर होते हुए ग्रीन पार्क तक बनाने का प्रपोजल है। इस रोड पर बैट, बॉल, प्लेयर्स, विकेट से जुड़ी हुई तमाम चीजों को फुटपाथ की दीवारों पर पेंटिंग उकेरी जाएगी। साथ ही खूबसूरती बढ़ाने के लिए आधुनिक स्ट्रीट लाइट, बेंच साइन बोर्ड का भी डिजायन बैट और बॉल जैसा बनाया जाएगा।
स्मार्ट रोड होगी सबसे मंहगी
सिटी की पहली 2.34 किलोमीटर की स्मार्ट रोड फूलबाग से नरौना चौराहा तक 34.5 करोड़ की लागत से बनाया गया था। वहीं इस स्मार्ट रोड की दूरी 1.6 किलोमीटर है, लेकिन इसे बनाने के लिए लगभग तीस करोड़ रुपए खर्च का बजट बनाया गया। ऐसे में पहली रोड की लागत के मुकाबले यह दूसरी रोड सिटी की सबसे महंगी रोड होगी।
अतिक्रमण और पोल हटाना
अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट का निर्माण
फुटपाथ का ब्यूटीफिकेशन
स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था
बैंच, साइनेज, लेन मार्किंग, बस स्टॉप
ग्रीन टायलेट पार्किंग, ट्रैफिक बूथ की व्यवस्था
ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त के लिए जिओ मैट्रिक डिजाइन स्मार्ट रोड: हाईलाइट्स
1.6 किलोमीटर की रोड
30 करोड़ की लागत से रोड
07 जगहों से गुजरेगी रोड
2.0 मिशन के तहत काम होने की संभावना ' सिटी में लगातार डेवलपमेंट वर्क चल रहा है। इस स्मार्ट रोड का प्रपोजल बनाया गया था, लेकिन अभी किन्हीं कारणों से टल गया है। जल्द ही कार्य के लिए खाका तैयार किया जाएगा। संभावना है कि स्मार्ट मिशन 2.0 में कार्य पूरा होगा.Ó
आरके सिंह प्रभारी, स्मार्ट सिटी