हैवान बना सेल्समैन, पत्नी की गला रेतकर हत्या
कानपुर (ब्यूरो) सनसनी फैलाने वाला ये पूरा मामला पनकी थाना क्षेत्र के साइड नंबर-3 का है। पुलिस के मुताबिक काशीराम कॉलोनी में किराए के मकान पर पवन कुमार कठेरिया अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। पवन कुमार कठेरिया साइड नंबर 3 में ही एक वाइन शॉप में सेल्समैन था। एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि ट्यूजडे को पत्नी शीबा पति के पास शराब की दुकान में गई थी। जहां दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पवन ने शीबा की जमकर पिटाई कर दी। शीबा ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो पवन ने उसका गला धारदार हथियार से रेत दिया।
बातों से भाई को हुआ शक
नशा उतरने के बाद जब पति ने पत्नी का खून से सना शव देखा तो उसके हाथ पांव फूल गए। इसके बाद वह शव को ठिकाने लगाने शव को बोरी में भर कर रख दिया। पुलिस के मूुताबिक शराब की दुकान होने की वजह से वहां लोगों का आना जाना लगा था। जिसके चलते पवन को शव ठिकाने लगाने का समय नहीं मिल पाया। पवन के बड़े भाई महेंद्र कुमार ने बताया कि पवन ने देर रात फोन करके उसे दुकान बुलाया था। उसने फोन पर कहा था कि 4-5 लोगों कों साथ में लेते आना। महेंद्र के मुताबिक पवन की बातों से उन्हें कुछ शक हो गया। उन्होंने शराब की दुकान के मैनेजर अंकुर सिंह और पनकी पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस को देख कर पवन भागने लगा। जिस पर पुलिस ने उसको दौड़ा कर पकड़ लिया। पनकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटनास्थल को सील कर दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से इविडेंस कलेक्ट किए। साथ ही आरोपी पति का बेंजाडीन टेेस्ट भी कराया। जिसमें पति के हाथों में खून के निशान मिले, साथ ही हत्या करने के दौरान अंगुलियों में मिली चोट भी साफ दिखाई दी। टीम ने शराब की दुकान की डीवीआर भी कब्जे में लिया है, जिसकी मदद से वारदात के लाइव फुटेज निकाले जा रहे हैैं।
भाई को बेटी देने का विवाद
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि चीख सुनकर लोग इकट्ठा न हो जाएं इसलिए उसका मुंह दबोच लिया था। एसीपी ने बताया कि आरोपी पति के भाई दीपक को संतान नहीं हो रही थी। जबकि शीबा ने कुछ महीने पहले ही बेटी को जन्म दिया था। आरोपी पति ने बेटी दीपक के परिवार को दे दी थी। जिसकी वजह से दोनों में विवाद होता था। ट्यूजडे को भी इसी वजह से विवाद हुआ था, जिसके बाद पति ने शीबा की हत्या कर दी।
------------------------------
वारदात को अंजाम देने वाले पति से पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही उसे जेल भेजा जाएगा।
दिनेश कुमार शुक्ला, एसीपी कल्याणपुर