गंगा घाटों को जाने वाले रास्तों का ब्यूटीफिकेशन कराया जाएगा. इसके लिए केडीए रास्तों को चिह्नित कर लिस्ट तैयार कर रहा है. इन रास्तों से एनक्रोचमेंट हटाकर फुटपाथ बनाए जाएंगे. रोशनी के लिए लाइटें लगवाई जाएंगी. चुनाव आचार संहिता न लगी तो अप्रैल से काम शुरू करा दिए जाएगा


कानपुर (ब्यूरो) । गंगा घाटों को जाने वाले रास्तों का ब्यूटीफिकेशन कराया जाएगा। इसके लिए केडीए रास्तों को चिह्नित कर लिस्ट तैयार कर रहा है। इन रास्तों से एनक्रोचमेंट हटाकर फुटपाथ बनाए जाएंगे। रोशनी के लिए लाइटें लगवाई जाएंगी। चुनाव आचार संहिता न लगी तो अप्रैल से काम शुरू करा दिए जाएगा। केडीए ने गंगा घाटों को जाने वाले रास्तों के सुंदरीकरण का फैसला लिया है। बनाई जाएंगी पार्किंग गंगा घाटों को जाने वाले ज्यादातर रास्ते एनक्रोचमेंट की चपेट में हैं। इससे आवागमन में दिक्कत आती है। कई घाटों के रास्तों पर लाइट की व्यवस्था नहीं है। रात में अंधेरा रहने से भोर पहर गंगा स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत होती है। एनक्रोचमेंट के कारण व्हीकल भी फंसते हैं। इन रूटों पर केडीए सबसे पहले एनक्रोचमेंट हटवाएगा। इससे रास्ते चौड़े हो जाएंगे। इसके बाद फुटपाथ बनाए जाएंगे। लाइङ्क्षटग की व्यवस्था की जाएगी। जिन घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, अगर वहां जगह मिली तो पार्किग स्थल भी बनवाए जाएंगे. इन घाटों का होगा ब्यूटीफिकेशन सरसैया घाट, बिठूर का ब्रह्मावर्त घाट, अटल घाट, सिद्धनाथ घाट, ड्योढ़ी घाट, नजफगढ़ घाट, गोलाघाट, मैगजीन घाट, मैसेकर घाट, भैरो घाट, गोलाघाट, रानी घाट Posted By: Inextlive