कल्याणपुर स्टेशन की राह बड़ी कठिन, जगह जगह गंदे पानी का भराव, मुश्किलों का सफर है ट्रैक फांदकर जाना है
कानपुर(ब्यूरो)। अनवरगंज फर्रुखाबाद लाइन पर कल्याणपुर अहम स्टेशन है। स्टेशन का नाम भले ही कल्याणपुर हो लेकिन इसके बदतर हालात के चलते यात्रियों का कल्याण नहीं हो पा रहा है। सबसे पहले तो स्टेशन तक पहुंचना ही आसान नहीं है। अगर आप जवान हैं तो आपको दीवार फांद कर ट्रैक के रास्ते प्लेटफार्म पहुंचना पड़ेगा। अगर आप उम्रदराज हैं तो आपको गंदे पानी से गुजर कर प्लेटफार्म तक पहुंचना होगा। दूसरी बात यहां पीने के पानी से लेकर टॉयलेट तक की गंभीर समस्या है। समय-समय पर पैसेंजर्स इन समस्याओं की शिकायत रेलवे अधिकारियों से करते रहते हैं लेकिन कभी किसी ने ध्यान नहीं दिया। इन्हीं हालात में रोजाना करीब 5 हजार पैसेंजर्स &सफर&य कर रहे हैं. टॉयलेट के लिए झाडिय़ों में जाएं कल्याणपुर स्टेशन में कहने मात्र को टॉयलेट बना हुआ है। जहां बाहर तक गंदगी फैली हुई है। इस स्थिति में पैसेंजर्स फ्रेश होने जाए तो जाए कहां। स्टेशन पर साफ सुथरा टॉयलेट न होने की वजह से सबसे अधिक समस्या लेडीज पैसेंजर्स को होती है। वहीं पुरुष पैसेंजर्स मजबूरी में प्लेटफार्म के किनारे झाडिय़ों में टॉयलेट करने को मजबूर हैं। रेलवे अधिकारियों को पैसेंजर्स की इस समस्या को गंभीरता से लेने की जरूरत है। न धूप से बचाव न बारिश से कल्याणपुर स्टेशन में सिर्फ एक प्लेटफार्म है। वो भी खुले आसमान के नीचे। इसकी वजह से पैसेंजर्स को बरसात में भीगते हुए व गर्मी में धूप में तपते हुए अपनी ट्रेन को पकडऩा पड़ता है। यह समस्या पैसेंजर्स यहां पर सालों से फेस कर रहे है। जिसे कोई देखने-सुनने वाला नहीं है। प्लेटफार्म पर टिन शेड लग जाने से हजारों पैसेंजर्स की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। सैकड़ों स्टूडेंट्स डेली आते कानपुर कोचिंग हब के नाम से जाना जाता है। जहां आईआईटी से लेकर यूनिवर्सिटी समेत कई प्रसिद्ध प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज भी हैं। इस वजह से डेली फर्रुखाबाद, कन्नौज समेत कानपुर के आसपास इलाकों से सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स कोचिंग व कॉलेज पढऩे के लिए आते हैं। इसके अलावा कई कारोबारी व प्राइवेट जॉब वर्कर्स भी डेली ट्रेन से अप-डाउन करते है। जोकि कल्याणपुर, रावतपुर व अनवरगंज में ही ट्रेन से उतर कर लोकल ट्रांसपोर्ट लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। बरसात के पानी का भराव स्टेशन के प्लेटफार्म की बाउंड्री वाल के पास बरसात के पानी का भराव है। जिससे कई बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है। इसके अलावा प्लेटफार्म पर पैसेंजर्स के बैठने वाले स्थान पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। प्लेटफार्म पर नियमित सफाई नहीं की जाती है। पैसेंजर हॉल में आवारा जानवर कल्याणपुर स्टेशन के एंट्री गेट से प्रवेश लेते ही पैसेंजर हॉल है। जहां टिकट बुकिंग काउंटर भी है। यहां अक्सर आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। कई पैसेंजर इनकी चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। इन जानवरों को रोकने के लिए कोई एक्शन प्लान नहीं बना। ये जानवर परिसर में गंदगी भी फैलाते हैं। जिससे डेली हजारों पैसेंजर्स रूबरू होते हैं। इन सुविधाओं की दरकार - प्लेटफार्म को टिन शेड से कवर करें - शुद्ध पेयजल के लिए वॉटर कूलर - टॉयलेट व यूरिनल प्वाइंट बढ़ाए जाएं - एंट्री प्वाइंट का रीडेवलपमेंट हो - स्टेशन जाने वाली सडक़ सीमेंटेड की जाए - प्लेटफार्म पर नियमित सफाई होनी चाहिए - प्लेटफार्म पर पैसेंजर्स के बैठने के लिए बेंच लगें आंकड़े - 4 हजार से अधिक पैसेंजर्स का आनाजाना - 5 से अधिक पैसेंजर ट्रेन का डेली स्टॉपेज - 1 यूरिनल प्वाइंट पूरे परिसर मे - 1 टॉयलेट प्लेटफार्म पर - 1 प्लेटफार्म कल्याणपुर स्टेशन में मंधना से अनवरगंज ट्रैक को लेकर कई प्रोजेक्ट तैयार हुए हैं। जिसके शुरू होने व पूरा होने के बाद ही स्टेशन के रीडेवलपमेंट का प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। राजेंद्र प्रसाद, पीआरओ, इज्जतनगर डिवीजन