यूनियन बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के बजट में 66 परसेंट का इजाफा किया गया है. पीएमएवाई के लिए फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में बजट 48 हजार करोड़ से बढ़ा कर 79000 करोड़ करने की घोषणा की गई है. इससे सिटी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत बन रहे मकानों में तेजी आने की संभावना है. सिटी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत 17 हजार से अधिक मकान केडीए बना रहा है. ये मकान रामगंगा इंक्लेव महावीर नगर भागीरथी-जान्हवी सकरापुर जवाहरपुरम व शताब्दी नगर में हैं.


कानपुर (ब्यूरो) इसके अलावा पीएमएवाई के अंर्तगत 1194 मकान प्राइवेट डेवलपर्स ने प्रस्तावित किए हैं। इस स्कीम के अंर्तगत 1.5 लाख रुपए सेंट्रल गवर्नमेंट और एक लाख रूपए स्टेट गवर्नमेंट सब्सिडी के रूप में देती है। शेष बची धनराशि एलॉटी को देनी होती है। शुरुआत में पीएमएवाई के अन्र्तगत प्रति मकान की कीमत 4.50 रुपए रखी गई थी जो 2020 में बढ़ाकर 6.0 लाख रूपए कर दी गई है। केडीए के चीफ इंजीनियर आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि पीएमïएवाई के लिए और बजट बढऩे से निश्चित तौर पर काम में तेजी आएगी। फिलहाल कोई फाइनेंशियल प्रॉब्लम नहीं है।

Posted By: Inextlive