प्रधानमंत्री आवास की बढ़ेगी रफ्तार
कानपुर (ब्यूरो) इसके अलावा पीएमएवाई के अंर्तगत 1194 मकान प्राइवेट डेवलपर्स ने प्रस्तावित किए हैं। इस स्कीम के अंर्तगत 1.5 लाख रुपए सेंट्रल गवर्नमेंट और एक लाख रूपए स्टेट गवर्नमेंट सब्सिडी के रूप में देती है। शेष बची धनराशि एलॉटी को देनी होती है। शुरुआत में पीएमएवाई के अन्र्तगत प्रति मकान की कीमत 4.50 रुपए रखी गई थी जो 2020 में बढ़ाकर 6.0 लाख रूपए कर दी गई है। केडीए के चीफ इंजीनियर आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि पीएमïएवाई के लिए और बजट बढऩे से निश्चित तौर पर काम में तेजी आएगी। फिलहाल कोई फाइनेंशियल प्रॉब्लम नहीं है।