बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के सुक्खापुरवा गांव में बुधवार को सनसनीखेज वारदात में घर से टहलने निकले वृद्ध की नृशंस हत्या कर दी गई. कुल्हाड़ी से सिर हाथ व पैर में ताबड़तोड़ वार कर बदमाशों ने किसान को मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को पास ही 40 फीट गहरे कुएं में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए. काफी देर तक घर न लौटने पर खेत पहुंचे परिजनों ने तलाश शुरू की तो कुएं में शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर छानबीन शुरू की है.

कानपुर (ब्यूरो) बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के रौगांव के मजरा सुक्खापुरवा निवासी दिग्विजय सिंह कटियार ने बताया कि उनके 65 साल के पिता रामसिंह रोज की तरह बुधवार सुबह टहलने व नित्य क्रिया के लिए खेत की ओर गए थे। काफी देर तक वापस न आने पर घरवालों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की। इस दौरान खेत पर बने कुएं के पास खून पड़ा दिखा। कुएं में झांक कर देखा तो पिता लहूलुहान हालत में पड़े दिखाई दिए। पास में कुल्हाड़ी भी पड़ी थी। जानकारी होते ही परिवार और गांव के लोग आ गए और कुएं से पिता को बाहर निकालकर सीएचसी ले गए।

पूरे शरीर पर चोट के निशान
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीएचसी में परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने राम सिंह को मृत घोषित कर दिया। राम सिंह की मौत की जानकारी मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से इविडेंस कलेक्टर किए। राम सिंह के सिर, हाथ व पैर में धारदार हथियार से घाव के निशान मिले हैं। बेटे दिग्विजय ने गांव के कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या की गई है, जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

शक में दो गिरफ्तार
परिजनों ने बताया कि विक्रमाजीत का लड़का इस मर्डर पहले ही ऐलान कर चुका था। पुलिस को सूचना भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे अरेस्ट नहीं किया और न कोई कारवाई की। वारदात के बाद पुलिस ने विक्रमाजीत और उसके छोटे बेटे को मामले में गिरफ्तार किया है जबकि छोटा बेटा फरार है। इंस्पेक्टर का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को मौके से छानबीन में अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive