खेत में जानवर घुसेडऩे के विरोध पर वृद्ध को गोली मारी
कानपुर (ब्यूरो) कठोंगर गांव निवासी राकेश यादव ने बताया कि सोमवार शाम वे खेतों की रखवाली कर रहे थे। आरोप है कि तभी पड़ोस के कुम्हऊपुर गांव के मुकेश पासी व भूरा पासवान ने जानवरों को खदेड़कर उनके खेतों में घुसेड़ दिया। जिसका विरोध किया तो प्रेम पासवान, रोली पासवान और बाबू प्रधान पासवान समेत एक दर्जन लोग आए और मारपीट करने लगे। बेटे सिद्धन और मानसिंह ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया।
आरोपियों पर फायरिंग का आरोप
राकेश का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी, जो उनकी दाहिनी जांघ में जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। बवाल की सूचना पर बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची और राकेश व उनके बेटों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर राकेश को हैलट भर्ती कराया। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि खेत में मवेशी घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था गोली मारने का आरोप गलत है मामले की जांच की जा रही है।पुलिस की लापरवाही से बढ़ रहे मामले
पुलिस के ढीले रवैये की वजह से छोटे मामले बड़ी वारदातों में बदल जा रहे हैैं। डॉक्टरों के मुताबिक पीडि़त के बुलेट इंजरी है। इसके बाद भी पुलिस इस मामले में फायरिंग की बात नकार रही है।