हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में कर्मचारियों का वेतन बांटने जा रहे ई-रिक्शा सवार ट्रांसपोर्ट कंपनी के मुनीम की जेब काट कर शातिरों ने 57 हजार रुपये पार कर दिए. मुनीम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो दो शातिर नजर आए. पीडि़त मुनीम ने शातिरों के खिलाफ तहरीर दी है.


कानपुर (ब्यूरो) मूलरूप से कानपुर देहात जनपद के पुखरायां सक्सौरा गांव निवासी विनोद कुमार ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नारायण ट्रांसपोर्ट में मुनीम हैं। सोमवार को वे कर्मचारियों का वेतन बांटने के लिये जेब में 57 हजार रुपये डालकर जा रहे थे। वह नौबस्ता चौराहे पर ई-रिक्शे पर बैठे थे तभी उनके बगल में दो युवक आकर और बैठ गये। जैसे ही विनोद कुमार गौशाला चौराहे पर उतरे तो देखा कि उनकी जेब कटी हुई है और उसमें पड़े 57 हजार रुपये गायब हैं।दो युवक बाइक में जाते दिखे
इस पर विनोद ने तुरंत डायल-112 पर काल की तो हनुमंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मौके पर पहुंची पुलिस ने गौशाला चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के फुटेज चेक किये तो ई-रिक्शे से उतर कर दो युवक काली बाइक में बैठकर जाते नजर आए। हनुमंत विहार थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा ने बताया कि मुनीम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive