- डफरिन सेंटर का मामला, टोल फ्री नंबर से लेकर सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत

KANPUR: हंसपुरम में रहने वाले अवधेश कुमार टयूजडे को स्लॉट बुक करवा डफरिन अस्पताल वैक्सीन लगवाने पहुंचे। उनके स्लॉट पर वैक्सीन लगवाने की टाइमिंग दोपहर 12 से 1 बजे तक थी। वह तीन घंटे तक लाइन में लगे रहे,जब उनका नंबर आया तब तक वैक्सीन खत्म हो चुकी थी। जिसके बाद वह बिना वैक्सीन लगवाए ही घर लौट गए,लेकिन घर पहुंचने पर उन्होंने अपना मोबाइल देखा तो उसमें पहली डोज लग जाने का मैसेज पड़ा था।

पोर्टल में कुछ प्रॉब्लम

अवधेश ने मामले की शिकायत टोल फ्री नंबर पर की, लेकिन ठीक से जवाब नहीं मिलने पर सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी। मालूम हो कि इससे पहले भी कई लोग बिना वैक्सीन लगे की मोबाइल पर वैक्सीन लगने का मैसेज आने की शिकायत कर चुके हैं। वहीं एडी हेल्थ डॉ.जीके मिश्र ने बताया कि कोविन पोर्टल में कुछ प्रॉब्लम है। जिसकी वजह से ऐसा लगातार हो रहा है। पोर्टल की देखरेख करने वाली कंपनी को इसकी जानकारी दी है। जिन लोगों को बिना वैक्सीन लगे ही मैसेज आए हैं उन्हें वैक्सीन लगवाने का इंतजाम करेंगे।

Posted By: Inextlive