एक तरफ शहर को पॉल्यूशन मुक्त करने के लिए ऑफिसर्स नई नई पॉलिसी बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर कानपुराइट्स शहर के अलग अलग इलाकों में कूड़े को जलाकर पॉल्यूशन को फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लोग जगह जगह कूड़े को जलाकर एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जबकि कूड़ा जलाने वाले पर 5 हजार रुपए की पेनाल्टी है.


कानपुर (ब्यूरो) मंडे को कल्याणपुर से मकड़ीखेड़ा जाने वाले रास्ते में राष्ट्रपति के निजी आवास और कोकाकोला चौराहा से जेके मंदिर जाने वाले रास्ते में सुबह कूड़ा जलाया जा रहा था। इसके अलावा रेलवे क्राङ्क्षसग की तरफ भी कूड़े में आग लगी थी। इस दौरान वहां से गुजर रही मेयर प्रमिला पांडेय ने आग देखकर गाड़ी रुकवाई और हैंडपंप से खुद पानी भरकर आग में डालकर बुझाया।

Posted By: Inextlive