पीडि़त लॉकरधारकों के साथ पूरा न्याय होगा और उनके नुकसान की पूरी भरपाई भी की जाएगी. यह आश्वासन शुक्रवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सेंट्रल बैंक के पीडि़त लॉकरधारकों को दिया. कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद गुप्ता के साथ पीडि़त लॉकरधारकों ने यूपीसीडा ऑफिस में मंत्री से मुलाकात की. लॉकरधारकों की पीड़ा सुनने बाद औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि आपके नुकसान की भरपाई होगी. पीडि़तों में राजाबेटी गुप्ता सीता गुप्ता मंजू भट्टाचार्य मनोज सविता मार्बल मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गुप्ता रहे.


कानपुर (ब्यूरो) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर पीडि़त शुक्रवार को पुलिस आयुक्त विजय ङ्क्षसह मीना से भी मिले। न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले मिलने पहुंचे पीडि़तो ने कहा कि चोरों ने उनका सब कुछ छीन लिया है। पुलिस कमिश्नर से बात करते हुए सुशीला शर्मा भावुक हो गईं। इस पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। इस मौके पर समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता, पीडि़त पंकज गुप्ता, महेंद्र सविता भी रहे। लॉकर चोरी न्याय संघर्ष समिति एवं पीडि़तों की मालरोड पर हुई बैठक में कहा गया कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। बैठक में अमिता गुप्ता, निर्मला तहलियानी, विजय महेश्वरी, शिव शंकर गुप्ता रहे।

Posted By: Inextlive