सिटी के ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए और चौराहों के डेवलपमेंट का कार्य स्टेयरिंग कमेटी के तैयार किए गए खाके के मुताबिक किया जा रहा है. सैटरडे को चिन्हित टाटमिल चौराहे में डेवलपमेंट का कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसके चलते टाटमिल चौराहे पर बना ट्रैफिक आई लैंड को तोड़ा दिया गया है. वहीं चौराहे के आसपास लगी होर्डिंग भी हटाने के साथ पेड़ों की छटाई भी की गई.


कानपुर (ब्यूरो) ट्रैफिक सिस्टम को पटरी पर लाने के लिए कई स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। एक ओर जहां स्टेयङ्क्षरग कमेटी का गठन करके संरचनात्मक बदलाव के लिए एक एजेंसी से सर्वे कराने के बाद नई डिजाइन तैयार कराई गई थी। दोबारा हुई बैठक में ऑफिसर्स को बदलाव की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न डिपार्टमेंट्स के ऑफिसर्स को नामित भी किया गया था। ट्रैफिक सिस्टम में ट्रैफिक पुलिस भी कई चौराहों पर काम कर रही है। वीआइपी रोड, चेतना चौराहा, जरीब चौकी समेत कई चौराहों व मार्गों पर काम कर रही है। जिसके तहत यहां पर भी बाएं फ्री लेन तैयार कराई गई हैं। एडीसीपी ट्रैफिक मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि एक-एक चौराहों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive