भारत की संस्कृति और विरासत यहां की ऐतिहासिकता को दर्शाती है. शहर वासियों से हमेशा प्यार मिला है और हमेशा का नाता रहा और रहेगा.संडे को शारदा नगर स्थित होटल में हुए सर्व ब्राह्मण समागम में आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यह बातें कहीं. समागम का शुभारंभ शंखनाद और मंत्रोच्चारण के बीच हुआ. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने सिटी के आर्थिक उत्थान में मददगार व्यापारियों को ब्राह्मण रत्न सम्मान दिया.
By: Inextlive
Updated Date: Mon, 18 Jul 2022 12:44 AM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) इसके बाद शहर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को ब्राह्मण शिरोमणि सम्मान सौंपा.डिप्टी सीएम उप मुख्यमंत्री से सम्मान पाने वालों में विकास चतुर्वेदी, विवेक चतुर्वेदी, संजीव पाठक, नरेश चंद्र त्रिपाठी, डा। उमेश पालीवाल, अमित, ललित व उदित नारायण त्रिवेदी, सर्वेश दुबे, अविनाश मिश्रा प्रमुख रहे.इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भी ब्राह्मण कुलभूषण सम्मान से नवाजा गया।
Posted By: Inextlive