सिर्फ प्लानिंग में ही खत्म हो रहा रामादेवी चौराहे का जाम
कानपुर (ब्यूरो)। शहर के कई चौराहे जाम से जूझ रहे हैैं। लेकिन अभी तक जाम खत्म नहीं हुआ है। सिर्फ प्लानिंग ही बन रही है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कमिश्नरेट में ज्वाइन करने के रामादेवी चौराहे का भ्रमण किया था। सोमवार को रामादेवी चौराहे पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए कमिश्नर अखिल कुमार ने फिर से निरीक्षण किया। जाम खत्म करने के कई निर्देश भी दिए। इस दौरान उनके साथ मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह, अपर नगर आयुक्त, एसीपी शिवा सिंह और पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई व स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
अतिक्रमण हटाकर दिलाएंगे जाम से निजात
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि रामादेवी चौराहे के आस पास लगा अतिक्रमण तो हटवाना ही पड़ेगा। साथ ही व्हीकल्स के खड़े होने के स्थान निर्धारित करने होंगे। चौराहे के आस पास फ्री लेन खाली कराने के निर्देश दिए गए हैैं, जिससे लोग आसानी से निकल सकें। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैैं कि वे लोगों से बातचीत कर इस समस्या का समाधान करें। साथ ही कुछ प्वाइंट्स ऐसे हैैं। जहां खराब रोड इंजीनियरिंग की वजह से जाम लगता है। रोड इंजीनियरिंग विभाग से इस पर काम करने के लिए कहा गया है। चौराहे के चारों तरफ पुलिस कर्मियों को तैनात कर खड़े पब्लिक व्हीकल्स को हटवाया जाएगा।