क्राइम की बढ़ती रफ्तार ने अष्टभुजा को किया ‘फेल’
कानपुर (ब्यूरो) पनऊपुरवा गांव में दलित की हत्या और उसमें पुलिस वालों के शामिल होने की सूचना के बाद ही मुख्यमंत्री कार्यालय भी एक्टिव हो गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय डीजीपी और एसीएस होम के ऑफिस से लगातार आईजी और एडीजी जोन को फोन जा रहे थे। वह घटना का पल-पल का अपडेट ले रहे थे। इसी दौरान जब बीजेपी विधायक भगवती प्रसाद सागर और एसपी के बीच टेंशन हुई तो वह भी सीएम ऑफिस को अपडेट की गई थी।
इन मामलों में एसपी की हुई किरकिरी- बिल्हौर में पूर्व प्रधान की हत्या
- बिल्हौर में रेप पीडि़ता के परिजनों का हंगामा
- बिधनू में प्रापर्टी डीलर की मौत में पुलिस का हाथ
- सचेंडी में बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी का मर्डर
- भाजपा नेत्री के साथ करोड़ों की ठगी करने वाला फरार