नाइजीरिया में शिप में फंसे इंडियंस की हेल्प के लिए भारत सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. बीते 24 घंटे से डिटेंशन सेंटर में नाइजीरियन नेवी की निगरानी में भूखे 15 लोगों को इंडियन एंबेसी ने खाना और पानी पहुंचाया. हालांकि कानपुर के रोशन अरोड़ा समेत 11 भारतीय और अन्य शिप में ही मौजूद हैं. उनके पास खाने-पीने का इंतजाम है. नाइजीरिया में 16 भारतीय व अन्य देशों के 10 लोग फंसे हैं.

कानपुर (ब्यूरो) रोशन के पिता मनोज अरोड़ा के मुताबिक, बेटे रोशन ने बताया कि डिटेंशन सेंटर में जहां 15 लोगों को रखा गया है, वहां बीते 24 घंटे से खाने और पीने के लिए कुछ भी नहीं दिया गया। इससे कई लोग बेहोश भी हो चुके। इसमें इंडियंस भी शामिल हैं। वहीं सभी के पासपोर्ट भी नाइजीरियन नेवी ने जब्त कर लिए हैं।

गिनी नेवी ने वापस भेजा
रोशन के मित्र सनी ने बताया कि रोशन के क्रू से एक का मैसेज मंगलवार रात 8 बजे आया उन्होंने बताया कि इंडियन एंबेसी ने खाना भिजवाया है। देर रात जिन दो लोगों को गिनी देश की नेवी ले गई थी, उनमें से चीफ अफसर को रात करीब ढाई बजे वापस जहाज में छोड़ दिया गया। जिससे दूसरे लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

विदेश मंत्रालय ने ली जानकारी
बुधवार शाम गोविंद नगर बीेजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने विदेश मंत्रालय मेल की है। वहीं सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी विदेश मंत्रालय को मेल भेजकर रोशन समेत सभी फंसे क्रू मेंबर्स की बेहतरी के लिए कोशिश करने की बात कही है। वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने भी पूरे मामले में सीनियर लीडर्स से बात कर क्रू मेंबर्स को मुक्त कराने के लिए कहा है।
अब लगता है कुछ बेहतर हो सकता है
रोशन ने अपने परिवार वालों को बताया कि जिस क्रू मेंबर को गन प्वाइंट पर ले गए थे, उन्हें उनके पास शिप मेें पहुंचा दिया गया है। जिसके बाद से ये लग रहा है कि उनकी बात सरकार तक पहुंच गई है और उनकी मदद के लिए सरकार ने कदम आगे बढ़ाने शुरू कर दिए हैैं। वहीं रोशन के दोस्त सनी ने बताया कि रोशन लगातार कुछ न कुछ अपडेट दे रहा है। सरकार से भी हेल्प मिलना शुरू हो गई है। अब उम्मीद की जाती है कि कुछ बेहतर होगा। पिता मनोज अरोड़ा ने बताया कि वे लगातार सरकार से यही गुजारिश कर रहे हैैं कि किसी तरह उनके बेटे को वापस घर लाया जाए।

सोशल मीडिया पर शुरू हुई मुहिम
सोशल मीडिया पर रोशन अरोड़ा समेत सभी क्रू मेंबर्स को बचाने की मुुहिम शुरू हो गई है। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 'प्लीज सेव रोशनÓ और अदर क्रू मेंबर्स के मैसेज रन कर रहा है।

- बुधवार को मेल भेजकर विदेश मंत्रालय से अपडेट लिया गया। परिवार वालों के साथ डीएम से मुलाकात कर उन्हें भी कार्रवाई के लिए कहा गया है, जल्द ही सभी क्रू मेंबर्स अपने घर पहुंच जाएंगे।
सुरेंद्र मैथानी, बीजेपी विधायक गोविंद नगर
- लगातार परिवार वालों से संपर्क मेें हूं। पीएमओ से भी बात हो रही है। अभी तक रिजल्ट पॉजिटिव है। जल्द ही सभी क्रू मेंबर्स अपने घर पहुंच जाएंगे।
सत्यदेव पचौरी, बीजेपी सांसद

Posted By: Inextlive