- चौथे दिन सिटी के चार स्कूलों में आर्गनाइज की गई हैंड राइटिंग एक्टिविटी

- स्टूडेंट्स ने उत्साह के साथ लिया एक्टिविटी में हिस्सा

kanpur@inext.co.in

KANPUR। अच्छी राइटिंग से कॉन्फिडेंस डेवलप होता है। जो सिर्फ स्टूडेंट लाइफ में ही नहीं बल्कि पूरे जीवन भर काम आता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आई नेक्स्ट की ओर से आर्गनाइज कराई जा रही जीएम पेन्स(रेनॉल्ड्स) राइट द फ्यूचर एक्टिविटी स्टूडेंट्स ही नहीं बल्कि टीचर्स और पैरेंट्स के दिलों में एक अहम स्थान बना चुकी है। एक्टिविटी के चौथे दिन गुरुवार को सिटी के चार स्कूलों में हैंड राइटिंग कॉम्पटीशन आर्गनाइज किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों में उत्साह देखने लायक था।

चार स्कूलों में हुआ कॉम्पटीशन

गुरुवार को सिटी के चार स्कूलों में राइटिंग कॉम्पटीशन हुआ। जिसमें द चिंटल्स स्कूल रतनलाल नगर में सुबह 7.30 बजे से, दून इण्टरनेशनल स्कूल रतनलाल नगर में 10 बजे से, सेंट थामस स्कूल किदवई नगर में 9 बजे से और केडीएमए इण्टरनेशनल स्कूल बर्रा में दोपहर 11.30 बजे से कॉम्पटीशन शुरू हुआ। क्लास 5, 6, 7 व 8 के बच्चों ने कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट किया। एक्टिविटी को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे।

हैंड राइटिंग का एक अच्छा कॉम्पटीशन है, जिसके लिए आई नेक्स्ट को धन्यवाद। हमारी स्टडी में भी इससे मदद मिलेगी।

- मयंक अरोड़ा, द चिंटल स्कूल

अच्छी राइटिंग से प्रजेंटेशन अच्छा होता है। जब प्रजेंटेशन अच्छा होगा तो हर चीज अच्छी हो जाती है।

- जयंत मिश्रा, सेंट थामस स्कूल

हैंड राइटिंग कॉम्पटीशन आयोजित करने के लिए आई नेक्स्ट को धन्यवाद। ये हर क्षेत्र में हमारे लिए उपयोगी साबित होगा।

- आदित्य वर्मा, दून इण्टरनेशनल स्कूल

व्यक्तित्व के विकास के लिए भी हैंड राइटिंग अच्छी होना जरुरी है। इससे जीवन में बहुत फायदा मिलता है।

- कार्तिकेय सिंह, केडीएमए इण्टरनेशनल स्कूल

Posted By: Inextlive