किदवई नगर में विधायक के विकास कार्य से जुड़े शिलान्यास के पत्थर पर कालिख पोते जाने से नाराज भाजपाइयों ने पूर्व पार्षद समेत तीन लोगों को पकड़ लिया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और सभी को थाने ले आई. आरोप है कि भाजपाई जब उनके खिलाफ तहरीर देने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें लाठियां पटककर खदेड़ दिया. जिसके बाद भाजपाइयों ने थाने का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.


कानपुर (ब्यूरो) भाजपा के बर्रा मंडल अध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि विधायक महेश त्रिवेदी के नाम से क्षेत्र में विकास कार्यों के शिलान्यास हुए थे। सैटरडे दोपहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिलान्यास पत्थर पर कालिख पोतते हुए कुछ लोगों को देखा। पूछताछ करने पर वो अभद्रता करने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर किदवईनगर थाने की फोर्स तीनों को थाने ले गई। पीछे से भाजपाई भी थाने पहुंच गए। कार्रवाई के एिल भाजपाइयों ने हंगामा करते हुए थाने का घेराव किया। हंगामे के करीब दो घंटे बाद एसीपी बाबूपुरवा भी पहुंचे और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।विधायक के शिलान्यास के पत्थर पर कालिख पोतने का आरोप है.मामले में शुभम त्रिपाठी ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। एसीएम से इस पर बात करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।-आलोक ङ्क्षसह, एसीपी बाबूपुरवा

Posted By: Inextlive