11 लॉकरों से गायब हुए चार करोड़ से ज्यादा के जेवरात मामले की आंच कानपुर से प्रयागराज पहुंच गई है. लॉकर इंचार्ज रहे शुभम मालवीय को लेकर फीलखाना पुलिस की एक टीम बुधवार को प्रयागराज रवाना हो गई थी. वहां भी शुभम मालवीय कुछ ज्वैलर्स के सम्पर्क में था. पुलिस ने गुरुवार को उनसे भी पूछताछ की है. शुभम मालवीय का पैतृक घर ठाकुरगढ़ी प्रयागराज में है. पूछताछ में पुलिस को प्रयागराज के पांच ज्वैलर्स के बारे में जानकारी मिली. पुलिस को आशंका है कि शुभम ने इन्हें भी जेवरात बेचा होगा. इसी आधार पर पुलिस ने उन पांच ज्वैलर्स से भी पूछताछ की है.
By: Inextlive
Updated Date: Thu, 21 Apr 2022 10:31 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) लॉकर इंचार्ज के साथ प्रयागराज में जांच करने के बाद गुरुवार को पुलिस टीम आरोपी को लेकर वापस लौट आई है। अब उसे यहां पर रखकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को सेन्ट्रल बैंक के पूर्व मैनेजर राम प्रसाद, लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय, लॉकर मैकेनिक चन्द्रप्रकाश, उसके साथी करन औऱ राजेश की 22 अप्रैल तक के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मिली थी। शुक्रवार को पुलिस का रिमांड पीरियड पूरा हो रहा है। पुलिस गुरुवार को आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें जेल में दाखिल करेगी।
Posted By: Inextlive