आईआईटी कानपुर में अतंराग्नि का दूसरा चरण 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलेगा. जिसमें सांस्कृतिक कलाकार तथा प्रभावशाली व्यक्तित्व के कई सितारे अपना जलवा बिखेरेेंगे. 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे चीफ गेस्ट एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश कुमार अवस्थी अतंराग्नि का इनॉग्रेशन करेंगे. इसके बाद विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

कानपुर (ब्यूरो) सबसे पहले नट राधाकृष्ण और वी अनंत नागेश्वरन का 'इंडिया इंस्पायर्ड कार्यक्रमÓ होगा। एलम इंस्पायर्ड इवेंट में नीलकंठ मिश्रा, डॉ। महेश गप्ुता, हेमंत जालान और पुष्कर मिश्रा के साथ वार्ता शामिल होगी। टैलेंट फिएस्टा में सांस्कृतिक कार्यक्रम में संदीप सिंह ,अजय रावत और जयंत जोशी अपनी प्रतिभाएं दिखाएंगे।

इंस्पायर्ड कहानियां भी
वांडरलस्ट मे बृंदा शर्मा और निवेदित गजपति के व्यापार के गुरों के साथ-साथ दुनिया भर में यात्रा करने वाले लोगों की आकर्षक कहानियां होंगी। अभि और नीयू(इग्नाइट कार्यक्रम), अभिषेक कपूर और पुनीत सिरा (डायरेक्टर कट का हिस्सा) भी उच्च उत्साही सांस्कृतिक कलाकारों की कतार मेंं शामिल होंगे। देबस्मिता भट्टाचार्य के साथ शास्त्रीय शाम भी होगी। दस अप्रैल को बॉलीवुड नाइट में सुनिधि चौहान के गानों पर युवा नाचेंगे झूमेंगे।

Posted By: Inextlive