गोविंदनगर थानाक्षेत्र के गुजैनी में गुरुवार सुबह झुग्गी-झोपड़ी में आग लगने से हड़कंप मच गया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.

कानपुर (ब्यूरो) गुजैनी में बर्रा-8 हाईवे के किनारे बसंत पेट्रोल पंप के नजदीक झुग्गी-झोपडिय़ां बनी हुई हैं। बताया जाता है कि गुरुवार सुबह उनमें आग लग गई। धुआं और लपटें देख भगदड़ मच गई। पहले तो इलाकाई लोग अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आग विकराल रूप लेती गई। धीरे-धीरे आग ने कई झोपडिय़ों को चपेट में ले लिया। इस पर पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

ऊपर से निकली एचटी लाइन
बताया जा रहा है कि जिस इलाके में आग लगी, उसके ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी गई है। कुछ लोगों ने शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका जताई है। आग से वहां रहने वालों की हजारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। दमकलकर्मियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही आग लगने के कारण का पता चल सकेगा।

Posted By: Inextlive