दर्शन करने गया परिवार, चोरों ने घर साफ किया
कानपुर (ब्यूरो) घाटमपुर के फरीदपुर गांव निवासी अश्वनी पाल पुत्र हीरालाल पाल ने बताया कि वह बांदा जिले के अतर्रा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचखौर में अध्यापक हैं। उनके घर पर पिता हीरालाल और मां कुंती देवी रहती हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम उनके पिता हीरालाल चित्रकूट में कामतानाथ महाराज के दर्शन के लिए गए थे। घर पर वृद्ध मां कुंती देवी थी, रात में वह खाना खाकर लेट गई। जिसके बाद घर में घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोडक़र उसके अंदर अलमारी और बक्शा को पीछे के रास्ते से खेत में उठा ले गए।
35000 कैश और जेवर
जहां पर उन्होंने अलमारी का ताला तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने अलमारी में रखे लगभग 35000 रुपए नगद समेत जेवरात चोरी कर लिए है। सुबह जब वृद्ध सोकर उठी तो उसने कमरे का ताला टूटा देखा और कमरे के अंदर समान बिखरा पड़ा हुआ था। तो उन्होंने बेटे को फोन करके घर में चोरी होने की सूचना दी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की है। घाटमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे बताया कि घटना की सूचना मिली थी, पड़ोसियों से जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया, जिस पर डॉग ने घर के पीछे के रास्ते से होते हुए थोड़ी दूर खेत तक गया फिर रुक गया। वहीं पास में खेत से आने जाने के लिए रास्ता है। पुलिस अनुमान लगा रही की चोर इसी रास्ते से आए होंगे.पुलिस घटना की जांच कर रही है।