शहर की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक फूलबाग स्थित गांधी भवन किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉल को चमकाने की कवायद फिर शुरू हो गई है. लाइट एंड साउंड के जरिए स्वतंत्रता संग्राम और शहर का इतिहास दिखाया जाएगा. बेहतरीन साउंड के साथ बिल्डिंग प्रोजेक्शन के जरिए शो किया जाएगा. स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इसके लिए टेंडर कॉल किया है. संभावना है कि अप्रैल-मई 2022 तक इसे बना लिया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को धनराशि संभावित तीन से चार करोड़ रुपए रखी गई है.

कानपुर (ब्यूरो) फूलबाग की ऐतिहासिक बिल्डिंग पर लाइट एंड साउंड के जरिए पूरे इतिहास को दिखाया जाएगा। इसमें स्वतंत्रता संग्राम के अलावा कानपुर के इतिहास की जानकारी दी जाएगी। लेजर लाइट्स दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेगी। इसके अलावा भवन का रंग पूरा व्हाइट कलर का होगा।


सारनाथ की तर्ज पर बनेगा
बिल्डिंग प्रोजेक्शन के जरिए सारनाथ में भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली धमेख स्तूप के ऊपर लाइट एंड साउंड के जरिए बुद्ध की पूरी यात्रा बताई जाती है। सारनाथ के तर्ज पर कानपुर में भी ऐसा बनाने का फैसला लिया गया है। सेल्फी प्वाइंट भी बना रहेगा।


ये भी हो सकता है बदलाव
गांधी भवन को शहर के आकर्षण का केंद्र बनाने की योजना है। इसके तहत यहां पर आर्ट गैलरी, संग्रहालय, लाइब्रेरी, बॉल रूम, प्रदर्शनी केंद्र जैसी सार्वजनिक सुविधाओं का विकास हो सकता है। इसके अलावा भवन में आने वाले लोगो के लिए कैफेटेरिया, टॉयलेट, ऑडियो विजुअल प्ले एरिया, किड्स एरिया आदि डेवलप किए जाएंगे। यहां पर बने लकड़ी के बॉलरूम की मरम्मत कर उसे फिर से कल्चरल इवेंट के इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसके अलावा इस ऐतिहासिक इमारत की घडिय़ों को भी सुधारा जाएगा।

Posted By: Inextlive