इंडिया गेट की तर्ज पर बनेगा पुराने गंगापुल का एंट्री गेट
कानपुर (ब्यरो)। पुराने गंगा पुल पर सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है। कानपुर में इंट्री के समय पुराने गंगा पुल के मेन गेट को इंडिया गेट की तर्ज से तैयार किया जाएगा। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने थर्सडे को पुराने गंगा पुल पर चल रहे सौंदर्यीकरण के कामों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि गेट के आसपास की जगहों की लैंड-स्केपिंग, गेट का सौन्दर्यीकरण व वॉटर बाडी के निर्माण की रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत की जाए। पूरे काम का रिपोर्ट, बीओक्यू व थ्री-डी एक वीक के अंदर प्रस्तुत किया जाय, जिससे जल्द से जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू की जा सके। दो दिन में हटाएं एनक्रोचमेंट नगर आयुक्त ने गंगा पुल पर सफाई व्यवस्था भी देखी। मौके पर चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया कि कि साइड पटरी के नीचे दबी इंटर लॉकिंग को उभारा जाये, ऊपर की मिट्टी को हटाया जाये। उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर एनक्रोचमेंट को हटा दिया जाये। गंगा पुल पर चौकी के आगे कैंट स्कूल के बगल से बेरीकेट किया जाए, जिससे आगे व्हीकल को न जाने दिया जाए। इसी स्थल पर चुंगी के पास पार्किंग की व्यवस्था की जाए । इस दौरान चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अमित सिंह, जोनल अभियंता सतीश कमल व अन्य अफसर के साथ थीम कंसलटेंट के पदाधिकारी मौजूद रहे।