एग्जाम देने जा रही छात्रा की शोहदे ने भर दी मांग, शादी तय होने का कर रहा विरोध, कहां है एंटी रोमियो स्क्वॉयड
कानपुर(ब्यूरो)। सिटी में शोहदे का हौंसला बढ़ता जा रहा है। शोहदों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस की बनाई एंटी रोमियो स्कवॉयड और शक्ति मोबाइल गायब है। इसका फायदा शोहदे उठा रहे है। आए दिन ईव टीजिंग की घटना हो रही है। इसी कड़ी में सैटर्डे को किदवई नगर में महिला महाविद्यालय के पास शोहदे ने युवती शादी तय होने से नाराज होने पर राह चलते मांग भर दी। आरोप है कि आरोपित ने उसके साथ मारपीट भी की और मोबाइल छीन लिया। पीडि़ता ने पहले तो तहरीर दी, मगर परिवार वालों के आने के बाद लोकलाज के डर से शिकायत वापस ले ली। आरोपित युवक अभी पुलिस की हिरासत में है।
एग्जाम देने जाते समय की हरकत
पीडि़ता बर्रा की रहने वाली है और आरोपित युवक जरौली निवासी है। युवती के मुताबिक वह महिला विद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ती है और सैटर्डे को उसका इंग्लिश का पेपर था। मामा के साथ वह पेपर देने आई थी। स्कूल के पास मामा ने उसे छोड़ दिया और जैसे ही आगे बढ़े, पीछे से युद्धवीर ङ्क्षसह ने उसका हाथ पकड़ लिया और अभद्रता करने लगा। उसका मोबाइल छीनकर अपनी जेब में रख लिया। इसके बाद उसके साथ हाथापाई करते हुए उसकी मांग में ङ्क्षसदूर जैसा रंग भर दिया। इस घटना के बाद उसने अपनी सहेली को मदद के लिए बुलाया।
एग्जाम खत्म होने के बाद उसने परिवार व मंगेतर को घटना की सूचना दी। पीडि़ता के मुताबिक उसकी शादी तय हो चुकी है। युद्धवीर उसकी शादी के खिलाफ है। वह खुद उससे शादी करना चाहता है। परिवार वालों के मना करने की वजह से वह ऐसा कर रहा है। उसने पिछले दिनों मंगेतर को भी फोन करके शादी तोडऩे के लिए धमकाया था। इंस्पेक्टर किदवई नगर प्रदीप कुमार ने बताया कि लडक़ी ने तहरीर दी थी, मगर परिवार के आने के बाद शिकायत वापस ले ली। आरोपित युवक पुलिस हिरासत में हैं। शिकायत मिली तो आवश्यक कार्रवाई होगी। नहीं दिखाई दिया एंटी रोमियो दस्ता
इस घटना ने पुलिस की पोल भी खोल दी है। स्कूल शुरू होते ही पुलिस आयुक्त ने एंटी रोमियो टीम को सक्रिय होने का आदेश दिया था। मगर, इस घटना के समय महिला विद्यालय के पास पुलिस की टीम नदारत दिखी।