बिटिया के हाथ पीले करने के लिए हनुमंत विहार कर्रही निवासी इंद्र कुमार तिवारी ने ठाकुर चौराहे के पास स्थित गुरुकृपा धाम गेस्ट हाउस बुक किया था. 1.60 लाख रुपए भी कैटरिंग सजावट और गेस्ट हाउस के दूसरे खर्चों के लिए गेस्ट हाउस संचालक को एडवांस भी दे दिया था. 22 फरवरी की सुबह जब वे परिवार के साथ गेस्ट हाउस पहुंचे तो गेस्ट हाउस में ताला बंद देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. पता चला कि गेस्ट हाउस संचालक ट्यूजडे शाम ताला बंद करके चला गया. दिल्ली से बारात चल चुकी थी. परेशान इंद्र कुमार ने पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद गेस्ट हाउस का ताला खुलवाया और परिवार वालों ने मिल कर सारे इंतजाम किए आखिर देर से पड़े लेकिन बेटी के हाथ पीले हो गए. ये था पूरा मामला


कानपुर (ब्यूरो) हनुमंत विहार कर्रही निवासी इंद्र कुमार तिवारी प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैैं। ब्रह्मानंद कॉलेज में पढऩे वाली बेटी शालिनी की शादी दिल्ली निवासी रणवीर शर्मा उर्फ सोनू से तय हुई थी। 22 फरवरी बुधवार को शालिनी उर्फ वैष्णवी की बारात आनी थी। शालिनी ने बताया कि उसने 29 दिसंबर 2022 से 19 फरवरी 2023 तक गेस्ट हाउस के सत्यम यादव को एक लाख साठ हजार रुपये दिए गए थे। 19 फरवरी को जब परिवार वहां पहुंचा तो गेस्ट हाउस में ताला लगा था। पड़ोसियों से जानकारी करने पर पता चला कि 20 फरवरी को संचालक चोरी छिपे गेस्ट हाउस से सामान निकाल कर भाग गए। एफआईआर कराने की सलाह


शालिनी ने बताया कि जब उसने गेस्ट हाउस मालिक रवि तिवारी का नंबर तलाशने के बाद उन्हें कॉल की तो उन्होंने एफआईआर कराने की सलाह दी। शालिनी की तहरीर पर रुपये लेने वाले सत्यम यादव, प्रियंका यादव और विकास आनंद के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। गेस्ट हाउस मालिक ने पुलिस को बताया कि गेस्ट हाउस चलाने के लिए उन्होंने प्रियंका यादव और विकास आनंद के नाम पर लीज एग्रीमेंट किया था। बिना जानकारी दिए सभी भाग गए।पुलिस भी बन गई जनाती

22 फरवरी दिन बुधवार को रणवीर शर्मा उर्फ सोनू बारात लेकर गेस्ट हाउस पहुंचे तो परिवार वालों को परेशान देखा। किसी तरह पुलिस और गेस्ट हाउस मालिक ने इंतजाम किया। मुहूर्त के समय फेरे पडऩे पर पूरे परिवार के साथ पुलिसकर्मी भी बहुत खुश हुए

Posted By: Inextlive