महाराजपुर लालूखेड़ा निवासी महेश पत्नी को लेकर बाइक से निकल रहे थे. तभी बाइक टीआई की कार के आगे के हिस्से से टकरा गई. जिसके बाद पंकज शुक्ला ने कार चालक विजय कुमार की मदद से दंपती को जबरन कार में डाल लिया और महाराजपुर थाने लेकर पहुंच गए.
By: Inextlive
Updated Date: Fri, 11 Aug 2023 12:32 AM (IST)
कानपुर (ब्यूरो)। महाराजपुर ओवरब्रिज के पास कानपुर से फतेहपुर लेन में थर्सडे दोपहर परिवहन निगम मुख्यालय के टीआई पंकज शुक्ला अपनी इंटरसेप्टर कार हाईवे किनारे खड़ी कर रोडवेज बस चालकों की जांच कर रहे थे। इस दौरान महाराजपुर लालूखेड़ा निवासी महेश पत्नी को लेकर बाइक से निकल रहे थे। तभी बाइक टीआई की कार के आगे के हिस्से से टकरा गई। जिसके बाद पंकज शुक्ला ने कार चालक विजय कुमार की मदद से दंपती को जबरन कार में डाल लिया और महाराजपुर थाने लेकर पहुंच गए।
हालत बिगड़ी तो हाथ पांव फूले
थाना परिसर में कार में ही महेश को उल्टियां होने लगीं तो पुलिसकर्मी घबरा गए। तुरंत दंपती को कार से बाहर निकालकर बिठाया गया। महाराजपुर पुलिस ने टीआई से नाराजगी जाहिर करते हुए 112 पर सूचना देने की बात कही। पुलिस ने कहा कि वह जबरन दंपती को कार में डालकर ले आए अगर कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार होगा? टीआई पंकज शुक्ला की तहरीर पर बाइक चालक महेश के खिलाफ पुलिस ने मार्ग दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया। टीआई ने बाइक चालक के नशे में होने की बात कही। वहीं महेश ने जबरन बंधक बना लेने का आरोप लगाया। दारोगा धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि टीआई की तहरीर पर बाइक सवार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Posted By: Inextlive