शॉप्स शोरूम फैक्ट्री डोमेस्टिक इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन से चल रहे हैं. केस्को ऑफिसर्स ने ऐसे कन्ज्यूमर्स के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. नोटिस जारी करने के बाद उनकी कनेक्शन कैटेगरी चेंज करनी शुरू कर दी है. केवल दिसंबर में ही 1486 कनेक्शन की कैटेगरी चेंज की गई.


कानपुर (ब्यूरो)। शॉप्स, शोरूम, फैक्ट्री डोमेस्टिक इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन से चल रहे हैं। केस्को ऑफिसर्स ने ऐसे कन्ज्यूमर्स के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। नोटिस जारी करने के बाद उनकी कनेक्शन कैटेगरी चेंज करनी शुरू कर दी है। केवल दिसंबर में ही 1486 कनेक्शन की कैटेगरी चेंज की गई। कुल मिलाकर अब तक 3 हजार से अधिक कन्ज्यूमर्स का टैरिफ चेंज किया जा चुका है। इससे उनका टैरिफ रेट भी चेंज हो गया। अब इन कन्ज्यूमर्स को पहले की तुलना में काफी अधिक बिल भरना पड़ेगा। कार्रवाई से बचने को ऐसे लोग नए कनेक्शन भी लेने लगे हैं।

घर से ही शुरू कर देते बिजनेस
सिटी में 7 लाख से अधिक से इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन हैं। केस्को इम्प्लाइज के मुताबिक पहले लोग डोमेस्टिक इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन लेते हैं। बाद में उसी घर के एक हिस्से का कॉमर्शियल यूज करने लगते हैं। उसमें शॉप, शोरूम, गोडाउन खोल लेते हैं। लेकिन इसके लिए न तो अलग से नॉन डोमेस्टिक कनेक्शन लेते और न ही कनेक्शन चेंज कराते हैं। यही नहीं कई एरिया में लोगों ने कारखाना भी लगा लिया है। लेकिन इसके लिए भी अलग से कनेक्शन नहीं लिया। पिछले दिनों केस्को ऑफिसर्स की टीमें बिलिंग कराने को घर-घर गई तो इसकी जानकारी हुई। उन्होंने इसे विद्युत अनियमितता बताते हुए कन्ज्यूमर्स से कनेक्शन कैटेगरी चेंज कराने को कहा।

ताकि बिल अधिक न भरना पड़े
सिटी में डोमेस्टिक कनेक्शन का काफी संख्या में लोग जानबूझकर कॉमर्शियल व इंडस्ट्रियल यूज कर रहे हैं। क्योंकि कॉमर्शियल व इंडस्ट्रियल कनेक्शन की तुलना में डोमेस्टिक कनेक्शन का टैरिफ कम है। डोमेस्टिक कनेक्शन में फिक्स्ड चार्ज व एनर्जी चार्ज अन्य की तुलना में कम है। इससे उन्हें हर महीने अधिक बिल नहीं भरना पड़ता है।

नए कनेक्शन ले रहे
केस्को इम्प्लाइज के मुताबिक, कुछ कन्ज्यूमर अपने इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन की कैटेगरी चेंज करा रहे हैं तो कुछ नया कनेक्शन ले रहे हैं। करंट फाइनेंशियल ईयर में अब तक 9225 नए कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। इनमें कॉमर्शियल कनेक्शन भी शामिल हैं, जो कि डोमेस्टिक कनेक्शन पर ही चल रहे थे।

Posted By: Inextlive