Kanpur News: होर्डिंग बैनर से मुक्त होगा शहर सिर्फ डिजिटल विज्ञापन लगेंगे
कानपुर (ब्यूरो)। जल्द ही शहर से होर्डिंग, बैनर और बोर्ड का मकडज़ाल साफ होने के साथ ये इतिहास भी बन जाएगा। क्योंकि नगर निगम इसके लिए डिजिटल व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। शहर में डिजिटल के माध्यम से तय स्थानों पर विज्ञापन लगाए जा सकेंगे। पूरा शहर एक साल में होर्डिंग से मुक्त करने के साथ डिजिटल कर दिया जाएगा। पहले चरण में 200 नए यूनीपोल लगाए जाएंगे। इसमें एलईडी लगेगी जिसके माध्यम से विज्ञापन का प्रचार होगा। साथ ही 100 डिजिटल बोर्ड लगाए जाएंगे। इससे इनकम भी बढ़ेगी और शहर भी खुबसूरत दिखेगा।
अवैध होर्डिंग्स से मिलेगा छुटकारानगर निगम के मुताबिक, अभी पूरे शहर से कुल दो करोड़ रुपए विज्ञापन के माध्यम से इनकम हो रही है। वहीं डिजिटल व्यवस्था शुरू होने से ये इनकम लगभग पांच गुना बढ़कर 10 करोड़ रुपये हो जाएगी। पूरे शहर में डिजिटल एडवरटीजमेंट व्यवस्था लागू हो जाने के बाद इनकम का ये दायरा बढ़कर करीब 20 करोड़ पहुंचने की उम्मीद है। वहीं यह भी पता चल जाएगा कि कहां पर अवैध होर्डिंग, बैनर व बोर्ड लगे हैं। इनसे जुर्माना वसूला जा सकेगा। डिजिटल विज्ञापन व्यवस्था से होने वाली इनकम को नगर निगम अन्य डेवलपमेंट वक्र्स में खर्च कर सकेगा।
200 यूनीपोल व 100 डिजिटल बोर्ड लगेंगे पहले चरण में10 करोड़ रुपए सालाना इनकम हो जाएगी विज्ञापन शुल्क से
25 हजार के करीब शहर में अवैध होर्डिंग बैनर लगे थे 15 हजार अवैध होर्डिंग, बैनर और बोर्ड को हटाया गया 1000 के करीब अवैध होर्डिंग घरों में लगी हुई हैं हाउस टैक्स में जुड़ेगा चार्ज अभी छह महीने में नगर निगम ने करीब 15 हजार अवैध होर्डिंग, बैनर व बोर्ड हटाए हैं। इसके अलावा पूरे शहर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभी भी शहर में पांच हजार से ज्यादा अवैध होर्डिंग व बैनर लगे हैं। डिजिटल व्यवस्था होने पर नए सिरे से टेंडर निकाला जाएगा। घरों से होर्डिंग हटाकर डिजिटल एलईडी लगायी जाएगी। इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है। घरों पर लगने वाली डिजिटल होर्डिंग का शुल्क मकान मालिक के हाउसटैक्स में जोड़ दिया जाएगा। घरों पर करीब एक हजार होर्डिंग लगी हैं। इसमें तमाम अवैध है। डिजिटल व्यवस्था शुरू होने से ये आसानी से पकड़ में आ जाएंगी। फस्र्ट फेज में यहां लगेंगी डिजिटल होर्डिंग चकेरी एयरपोर्ट के आसपास, परेड, सिविल लाइंस, नवीन मार्केट, विजय नगर, किदवईनगर, कचहरी रोड, मेघदूत चौराहा, लाल इमली, बड़ा चौराहा, चुन्नीगंज, टाटमिल, बाकरगंज, घंटाघर चौराहा समेत कई इलाकों में लगायी जाएगी। यहां पर लगेंगे यूनीपोलटाटमिल चौराहा से 50 मीटर अंंदर तक, छावनी क्षेत्र, स्वरूप नगर, जाजमऊ समेत यूनीपोल लगाए जाएंगे।
ऐसे लगेगा चार्ज यूनीपोल व बोर्ड -अभी दो लाख तक एक साल का शुल्क लगता है -डिजिटल व्यवस्था में चार से पांच लाख शुल्क लगेगा - बोर्ड में अभी दो लाख रुपये शुल्क एक साल का - डिजिटल व्यवस्था में यह बढ़कर चार लाख हो जाएगा ----------------------- विज्ञापन व्यवस्था के लिए शहर को डिजिटल करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए यूनीपोल व बोर्ड डिजिटल होगे। इनके माध्यम से विज्ञापन का प्रचार किया जाएगा। अभी दो सौ यूनीपोल और सौ बोर्ड लगाए जाएंगे। एक साल में पूरे शहर में व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। छतों पर लगी होर्डिंग भी हटायी जाएंगी। राजेश ङ्क्षसह, विज्ञापन प्रभारी, नगर निगम