22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन कानपुर राममय होगा. इस दिन कानपुर को राममय बनाने के लिए हर कोई जुटा है. फिर चाहें वह प्रशासनिक अधिकारी हो मंदिर समिति हो या मोहल्ला कमेटी. शहर में सोमवार को ढाई हजार से ज्यादा आयोजन हेांगे. सिर्फ मंदिर घाट और सार्वजनिक स्थलों पर 11 लाख से ज्यादा दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा. इसके अलावा हर घर पांच दिये जलाने की भी तैयारी ह

कानपुर (ब्यूरो)। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन कानपुर राममय होगा। इस दिन कानपुर को राममय बनाने के लिए हर कोई जुटा है। फिर चाहें वह प्रशासनिक अधिकारी हो, मंदिर समिति हो या मोहल्ला कमेटी। शहर में सोमवार को ढाई हजार से ज्यादा आयोजन हेांगे। सिर्फ मंदिर, घाट और सार्वजनिक स्थलों पर 11 लाख से ज्यादा दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसके अलावा हर घर पांच दिये जलाने की भी तैयारी है। इतना ही नहीं, शहर में तीन सौ से ज्यादा जगहों पर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण लोगों को दिखाने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। नगर निगम क्षेत्र के चार सौ मंदिरों में भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

भंडारा और दीपोत्सव
पनकी धाम और आनंदेश्वर परमट मंदिर में अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लोग सीधे देख सकेंगे। इसके लिए इन मंदिरों में बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था जिला प्रशासन कर रहा है। मंदिरों में भी सुंदर कांड, भंडारे भी होंगे। वहीं, रावतपुर स्थित रामलला मंदिर में अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन लगाकर होगा। सुबह से विजय महामंत्र जप और शाम को 11 हजार दीपों से दीपोत्सव बनाया जाएगा। इस दौरान ब्रह्मïनाद वादन व आतिशबाजी के साथ महाआरती व प्रसाद वितरण भी किया जोगा।

गुप्तार घाट पर सुंदरकांड
गुप्तार घाट सिविल लाइन में कानपुर प्लॉगर्स फाउंडेशन सुंदर कांड पाठ के साथ प्राण प्रतिष्ठा का अयोध्या से लाइव प्रसारण दिखाएगा। इसके लिए बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। साथ ही प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। घंटाघर में बड़ी स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव कवरेज दिखाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शहर में कई समिति, व्यापारी संगठन और मोहल्ला समितियों में भी लाइव प्रसारण व आतिशबाजी के साथ दीपोत्सव बनाने की तैयारी की जा रही है।

भरत नाट्यम से रामाणय के अध्यायों का मंचन
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जेके मंदिर में 21 व 22 दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 21 जनवरी को चित्रकला और 22 जनवरी को कलानिधि ग्रुप द्वारा रामायण के 6 अध्याय का भरत नाट्यम के माध्यम से नाट्य मंचन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा 22 जनवरी को 11 हजार दीये से दीपोत्सव भी मनाया जाएगा।

निकाली जाएगी रथ यात्रा
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर श्रीराम नवमी महोत्सव समिति शिवाला 22 जनवरी को संकल्प रथयात्रा निकालने जा रही है। इके लिए बड़े-बड़े स्वागत द्वार बनाए जा रहे है। रास्ते में पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की तैयारी भी की जा रही है। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले 21 जनवरी को सिंधी समाज जागरूकता वाहन रैली निकालेगा। सिंधी पंचायत अध्यक्ष श्यामलाल मूलचंदानी के अनुसार सिंधी समाज श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को हर्षोउल्लास से मनाएगा।


सफाई योद्धाओं को परिवार समेत आमंत्रण
वाल्मीकि उपवन, मोतीझील में सफाई योद्धाओं को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा। मोतीझील में सफाई कर्मचारियों को परिवार सहित आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा भण्डारे की भी व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर महापौर ने थर्सडे को नगर निगम के अफसरों के साथ एक बैठक भी की। जिसमें अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी समेत सभी जोन के जेडएसओ मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive