विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर शनिवार को सीडीओ भैंसाया गांव में बंगाली परिवारों से मिलीं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आवासों की चाभी व प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री की ओर से सौंपे जाएंगे. बंगाली परिवारों की समस्याएं सुनने के साथ ही उन्होंने पर्यावरण को लेकर जागरूक किया और संरक्षण का संकल्प दिलाया.


कानपुर (ब्यूरो)सीडीओ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना सभी की जिम्मेदारी है। जलवायु परिवर्तन का यह एक बड़ा कारण है इसके लिए हमें अभी से प्रयास करने होंगे। अन्यथा इसके भयावह परिणाम का सामना सभी को करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने जामुन का पौधा भी रोपित किया। उन्होंने 63 बंगाली परिवारों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें आवास उपलब्ध होंगे। शीघ्र पुताई के दिए निर्देशआवास की चाभी व प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री की ओर से सौंपा जाएगा। उन्होंने बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आवासों की रंगाई पुताई शीघ्र पूरी कराएं। धीमी गति से चल रहे पार्क निर्माण पर उन्होंने नाराजगी जताई। सुधार न होने पर जेई डीके पाल को कार्रवाई की चेतावनी दी। कैंप लगाने के दिए निर्देश
सचिव ऊदन ङ्क्षसह को गांव में कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। एडीओ पंचायत से कहा कि शौचालय, बाउंड्रीवाल सहित अन्य कार्यों को समय पर पूरा कराएं। इसके लिए खुली बैठक आयोजित करें, जिससे लाभार्थियों को ई-श्रम कार्ड, गोल्डन कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड की सुविधा मिल सके। इसके साथ ही प्रत्येक घर में बिजली कनेक्शन दिया जाए।

Posted By: Inextlive