अगर आप ट्रांसपोर्टर हैैं और आपकी बड़ी गाडिय़ां प्रदेश के बाहर से माल लेकर आती हैैं तो अपने ड्राइवर को अलर्ट कर दीजिए. शहर में एक नया टप्पेबाजों का गैैंग एक्टिव है जो ड्राइवर और क्लीनर को लगातार निशाना बना रहे हैैं. शुक्रवार को एक ऐसे ही पीडि़त ने टप्पेबाज का हेलमेट पहचान कर स्कूटी से उसका पीछा किया. इसी दौरान पीडि़त ने अपने दो साथियों को और बुला लिया और पुलिस को सूचना भी दी. कई घंटे तक पीछा करने के बाद जब शातिर टप्पेबाज भागने लगा तो पीडि़त ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया. इस प्रयास में पीडि़त को चोट तो आई लेकिन वे सफल हो गए. पीडि़त की सूचना पर घंटों बाद पहुंची बर्रा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर टप्पेबाजी की रकम बरामद कर ली.

कानपुर (ब्यूरो) यशोदा नगर के शंकराचार्य नगर निवासी विनीत त्रिपाठी ने बताया कि उनकी गाड़ी राजस्थान के गंगा गंज कोटा से मार्बल लेकर आई थी। ड्राइवर विमल गाड़ी को अनलोड करने शिवाजी स्कूल के पास बने गोदाम में गया था। इसी बीच बिना नंबर की सफेद अपाचे से एक व्यक्ति ड्राइवर के पास आया। कुछ देर इधर उधर घूमता रहा। गोदाम मालिक ने समझा कि बाइक सवार विनीत के स्टाफ का है। गाड़ी अनलोड होने के बाद टप्पेबाज ड्राइवर विमल के पास पहुंचा और बोला कि भइया ने कहा है कि भाड़ा दे दो। विमल ने मालिक विनीत को कॉल की। इसी बीच शातिर ने फोन लेकर बात की और काट दिया। जब तक विमल कुछ समझ पाता, इससे पहले ही टप्पेबाज रकम लेकर फरार हो गया।

इस तरह हुआ मामले का खुलासा
जैसे ही टप्पेबाज रकम लेकर फरार हुआ। इसी दौरान विनीत ने ड्राइवर विमल को कॉल की। जब टप्पेबाजी का पता चला तो विनीत ने बर्रा थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशे तो एक युवक की तस्वीर सामने आई। ये टप्पेबाज अलग तरह का हेलमेट लगाए था। शुक्रवार को जब विनीत मार्बल मार्केट जा रहे थे, इसी बीच उन्हें यशोदा नगर बाई पास के पास वैसा ही हेलमेट और बिना नंबर की बाइक सवार दिख गया। विनीत ने माया मार्केट चौकी इंचार्ज को इसकी जानकारी देने के साथ अपने भाई विवेक और नौकर रामबाबू को बुला लिया और खुद उसका पीछा करने लगे। विनीत के मुताबिक आरोपी शिकार तलाश रहा था। कई किलोमीटर चलने के बाद जब विवेक और रामबाबू उनके पास आ गए तो आरोपी ने भागने की कोशिश की। इसी कोशिश में वह विनीत को टक्कर मारकर निकला को असंतुलित होकर गिर पड़ा। विनीत और उनके साथियों ने उसे पकडक़र पुलिस को सौैैंप दिया।

पुलिस ने बताया अपना गुडवर्क
बर्रा पुलिस ने दोपहर बाद एक प्रेसनोट जारी किया, जिसमें आरोपी को पकडऩे वालों में इंस्पेक्टर बर्रा, तीन दारोगा और एक होमगार्ड बताया गया। आरोपी का नाम पारुल चतुर्वेदी और निवासी कडऱी चम्पतपुर गांव बिधनू बताया गया। पारुल की पत्नी का नाम सपना है और वह ग्राम प्रधान है। पुलिस गैैंग को दूसरे शातिरों की तलाश कर रही है।

Posted By: Inextlive