कार की टक्कर से हाईवे से नीचे गिरे बाइकसवार, दो की मौत
कानपुर (ब्यूरो) मूलरूप से लखनऊ के एचएएल कॉलोनी निवासी अर्जुन सिंह पत्नी लता, बेटे 25 साल के सारांश के साथ असम के गुवाहटी में कैंटीन चलाते हैं। उनकी बेटी पलक की शादी बर्रा के कर्रही में हुई है। पलक ने बताया कि तीन फरवरी को भाई उनके घर आया था। यहां उसके कान का ऑपरेशन हुआ था। गुरुवार दोपहर वह मोहल्ले के 15 साल के रिषभ मिश्रा के साथ बाइक से दवा लेने जा रहा था। यशोदा नगर के पास रामादेवी की ओर से आ रही कार अचानक बेकाबू हो गई और डिवाइडर से चढ़कर दूसरी लेन पर आ गई और सारांश की बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक 20 फीट नीचे हाईवे की सर्विस लेन पर जा रहे बाइक सवार युवक पर जा गिरे।
टायर फटने से हादसा
सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस तीनों को कांशीराम अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने सारांश और रिषभ को मृत घोषित कर दिया और तीसरे युवक को हैलट रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी विराट नगर नीरज राजपूत ने बताया कि कारसवार भारत विजय सिंह की कार का टायर फटने से हादसा हुआ है। भारत अकबरपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग में जेई हैं। कार और दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को थाने ले जाया गया है। घटना में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हादसे के बाद हाइवे पर ऊपर और सर्विस लेन पर भीषण जाम लग गया। सैकड़ों की संख्या में लोग तमाशा देख रहे थे। इस दौरान घायल पड़े दोनों युवक तड़प रहे थे और उन्हें अस्पताल पहुंचाने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। लेकिन, किसी ने उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया। आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक सांसें थम चुकी थीं।