बाइक में लगेगा प्यूरी फायर, पॉल्यूशन को करेगा 'कंट्रोलÓ
कानपुर (ब्यूरो) छात्रा ने बेटियों की रक्षा के लिए एक डिवाइस और एप बनाया है। जिसका कनेक्शन सीधे पास के थाने और चौकी की पुलिस से होगा। अगर किसी छात्रा के साथ किसी तरह की कोई घटना होती है तो एक क्लिक करते ही उसका सिगनल पुलिस के पास पहुंच जाएगा। जिससे बेटियों की सुरक्षा आसानी से हो सकेगी। बेटी की लोकेशन भी डिवाइस के माध्यम से मिलेगी। इस डिवाइस के लिए उसे कई जगह पुरस्कृत किया जा चुका है।
आईआईटी प्रोफेसर ने दिए टिप्सआईआईटी कानपुर के सुधा सेल्वराज ने इनक्यूबेटीज द्वारा किस प्रकार सफलता प्राप्त जा सकती है, उसके बारे में बेहतर ढंग से बताया। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स को डिफरेंट आइडियाज पर काम करने की जरूरत है। कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक ने प्रजेंटेशन देने वाले स्टूडेंट्स को शुभकामाएं दीं।
नजरिये में बदलाव की जरूरत
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रेसीडेंट सुनील वैश्य ने उनसे वर्तमान में समाज की दृष्टिगत समस्याओं के समाधान प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। सृजन संचार नई दिल्ली से अजितेंद्र जयसवाल जी ने समस्याओं के देखने के नजरिए में बदलाव के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए कहा। डीन सुविज्ञा अवस्थी जी ने भी सभी विद्यार्थियों को आज के कार्यक्रम के लिए बधाई दी।