70 लाख से बदलेगी कछुआ तालाब की सूरत
कानपुर (ब्यूरो) कमिश्नर ने वीसी केडीए को तालाब परिसर में आंतरिक बाउंड्री वॉल की मरम्मत और प्रकृति संरक्षण संदेशों को दर्शाते हुए एक समान रंग और डिजाइन के साथ वॉल पेंट करने के लिए कहा है। साथ ही तालाब क्षेत्र को शिव मंदिर के विपरीत दिशा में अतिरिक्त सड़क मार्ग से जोडऩे के लिए भी निर्देश दिए। इसके अलावा मानसून में कम से कम 100 छायादार वृक्ष लगाने कहा है।
1.7 करोड़ रुपए का हुआ कार्य
मंदिर और कछुआ तालाब में आने वाले श्रद्धालुओं की ड्रिकिंग वाटर की जरूरत को पूरा करने के लिए अगले 15 दिनों में एक हजार लीटर का वाटर कूलर स्थापित करने के लिए कहा है। बता दें कि कछुओं के संरक्षण और प्रजनन के लिए वर्ष 2017 में नगर निगम को 2 करोड़ रुपए की एक परियोजना को मंजूरी दी गई थी। 2017 से 2020 तक नगर निगम ने अब तक 1.7 करोड़ रुपए के कार्य ही कराए हैं। अब 70 लाख रुपए से फिर कराए जाने को लेकर मंजूरी दी गई है।