56 करोड़ से बदलेगी सड़कों की सूरत
कानपुर (ब्यूरो) एयर पॉल्यूशन रोकने के लिए शासन 15वें वित्त आयोग से 74 करोड़ दे चुका है। जिसमें 40 करोड़ रुपए से कच्चे स्थानों में उड़ती धूल को रोकने के लिए टाइल्स लगाई जा रही है। इसी कड़ी में मार्च महीने में शासन ने एयर पॉल्यूशन रोकने का 56 करोड़ रुपए और दिए है। तीन महीने से धन खजाने में रखा हु्आ है। पिछले दिनों मामला उजागर होने पर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने अफसरों को फटकार लगाई इसके बाद से नगर निगम ने प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। वहीं, मेयर प्रमिला पांडे का कहना है कि अफसरों से जल्द प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। अगले हफ्ते कमेटी की बैठक बुलाकर तैयार प्रस्ताव पर समीक्षा कर विकास कार्य कराने की स्वीकृति दी जाएगी।
यह होंगे विकास कार्य 1.10 करोड़ से नंदलाल चौराहा से सीटीआई चौराहा तक सड़क सुधार
1.50 करोड़ से एमआईसी तिराहा से गीता पैलेस तक साइट पटरी 2 करोड़ से कल्याणपुर से गोल चौराहा जीटी रोड के दोनों ओर इंटरलाङ्क्षकग 2.75 करोड़ से बगिया क्रसिग से कल्याणपुर केस्को तक नाली व इंटरलाङ्क्षकग 1.70 करोड़ से रावतपुर क्रॉसिग से देवकी चौराहा होते हुए डबल पुलिया तक इंटरलाङ्क्षकग 12 करोड़ से वार्डों में विकास कार्य, दो करोड़ से हैंडपंप रीबोर
1.10 करोड़ से सनिगवां रोड से कोयला नगर तक सड़क का सुधार काय1.17 करोड़ से साकेत नगर में पेट्रोल पंप से जागरण स्कूल तक फुटपाथ सुधार 1.50 करोड़ से राजीव पेट्रोल पंप, ग्वालिन चौराहा से एलएलआर अस्पताल तक सड़क निर्माण