आवास विकास परिषद में नक्शे के नाम पर खेल हो रहा है. कामर्शियल बिल्डिंग निर्माण कराने वाले दो नक्शे बनवा रहे हैं. एक नक्शा मानकों के मुताबिक पास कराकर आवास विकास में जमा कराया जा रहा है जबकि बिल्डिंग निर्माण दूसरे नक्शे के हिसाब से हो रहा है. किसी में मानकों को ताक पर रखकर बेसमेंट बनाया जा रहा है तो किसी को मानक से अधिक एरिया कवर्ड एरिया किया जा रहा है. कुछ को तो निर्धारित 15 मीटर ऊंचाई से ज्यादा निर्माण कराया गया है. आवास विकास विभागीय बाबुओं की सरपरस्ती में मानकों की अनदेखी हो रही है.

कानपुर (ब्यूरो) आवास विकास केशवपुरम में एक चार मंजिला इमारत में मानक के विपरीत धड़ल्ले से काम किया गया। नक्शे के विपरीत गलत निर्माण कराया गया। इसमें बेसमेंट भी बनाया गया। इसकी शिकायत मिलने पर कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने एक साल पहले सील करा दिया था। आज तक उस पर निर्माण नहीं हो पाया। इसके साथ अन्य भवन स्वामियों को भी अल्टीमेट दिया गया था कि इस तरह से निर्माण न कराया जाए।


एक बिल्डिंग गिराने का आदेश
विभागीय सूत्रों के मुताबिक आवास विकास परिषद ने केशवपुरम में एक पांच मंजिला इमारत को गिराने का आदेश दिया है। उसमें नक्शे के मुताबिक अधिक निर्माण किया गया है और बेसमेंट भी बनाया गया है। विभाग ने उसे सील कर दिया गया है। इस तरह की अन्य शिकायतों पर भी विभाग ने नोटिसें जारी की हैं।


एक निर्माण गिराया गया
कुछ साल पहले आवास विकास केशवपुरम में आवासीय भवन में मानक के विपरीत एक खंड बना दिया गया था। इसे विभाग ने गिरवा दिया था।


गलत निर्माण पर होगी कार्रवाई
आवास विकास परिषद के अधिशाषी अभियंता अभिषेक राज ने बताया कि जो नक्शा विभाग में दिया जाता है उसी आधार पर निर्माण कराना चाहिए। लेकिन लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं। ऐसी कई शिकायतें आई हैं। कुछ को नोटिसें भी दी गई हैं। और कुछ पर कार्रवाई की तैयारी भी चल रही है।

प्वाइंटर :
- आवास केशव पुरम, अंबेडकरपुरम में अधिक है कामर्शियल भवन
- 15 मीटर लंबाई निर्धारित है कामर्शियल भवन की
- 500 से अधिक कामर्शियल भवन बने हैं यहां

Posted By: Inextlive