कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की वर्दी पर एक और बदनुमा दाग लग गया है. चोरी के आरोप में अवैध रूप से कस्टडी में रखी गई महिला ने पुलिस पूछताछ से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी. सखी वन- स्टॉप- सेंटर में जब बाथरूम में महिला का शव एग्जास्ट के सहारे टंगा वहां के स्टॉफ ने देखा तो हड़कंप मच गया. आनन फानन में डीसीपी वेस्ट एडीसीपी वेस्ट एसीपी स्वरूप नगर पुलिस बल के साथ पहुंचे. शव कब्जे में लेकर मगरवारा निवासी परिजनों को जानकारी दी.

कानपुर (ब्यूरो) एनआरआई सिटी निवासी रमन नेमानी ने नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उनके घर पर फैक्ट्री कर्मचारी उमा काम करती थी। मगरवारा स्थिति खटई गांव निवासी नाबालिग लड़की को उमा उनके घर काम करने लाई थी। नाबालिग के माता-पिता की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से परिवार वालों की मर्जी से रमन नेमानी ने उसे घर में रहने की अनुमति दे दी। एफआईआर के मुताबिक 17 अप्रैल को सुबह नाबालिग जरूरी काम बता कर चली गई। रमन के मुताबिक अगले दिन जेवर समेत कई सामान गायब मिले। रमन ने नाबालिग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

नवाबगंज पुलिस लाई थी महिला को
नवाबगंज पुलिस मगरवारा निवासी नाबालिग लड़की की मां 34 साल की सुदामा को लेकर आई थी। जिसका नाम भी एफआईआर मेें दर्ज नहीं था। रविवार को मगरवारा से लाने के बाद चोरी के माल की पूछताछ में पुलिस ने सुदामा से पूछताछ की।

दहशत में लगा ली फांसी
बेटी ने बताया कि उसकी मां को पुलिस लाई थी। रात के समय उसे छोड़कर गई थी। सुबह मम्मी बैग उसे देकर टॉयलेट चली गई थी। इसी दौरान उन्होंने साड़ी से एग्जास्ट में फांसी लगा ली। कई घंटे बाद जब जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई।

अपनी करनी छिपाने में जुटी पुलिस
सुबह 8 बजे घटना की जानकारी पुलिस को हो गई थी। इसके बाद भी दो बजे तक वारदात की जानकारी मीडिया या किसी को भी नहीं दी गई, जो लोग अंदर थे। उन्हें अंदर ही नजरबंद कर दिया गया। दो बजे जानकारी होने पर जब मीडिया कर्मी कवरेज को पहुंचे तो काफी देर बाद एसीपी स्वरूप नगर वीबी सिंह ने बाहर आकर मामले की जानकारी दी। अपने ही साथियों की इस करतूत को छिपाने के लिए पुलिस ने छह घंटे तक घटना का खुलासा न होने दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई हैैंगिंग
सुदामा के परिवार वाले देर शाम पोस्टमार्टम हाउस पहुंच सके। देर शाम उर्सला डॉ। सुनील कुमार और डॉ। वीकेएस कटियार के पैनल ने सुदामा का पोस्टमार्टम किया। जिसमें मौत की वजह हैैंगिंग बताई गई। वीडियो ग्राफी भी कराई गई। विसरा जांच के लिए भेजा जाएगा।

खाकी पर हैं बहुत से दाग
बाबू पुरवा मेें पुलिस की पिटाई से हुई मौत का मामला कुछ दिन पहले ही सामने आया था। दूसरी घटना में डॉ। मधू कपूर के घर लूट के बाद हत्या के मामले में ससपेक्टेड सावित्री से पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री इस्तेमाल किया गया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी।
-----------------------
चोरी के आरोप में मगरवारा से लाई गई सुदामा ने सखी वन स्टॉप सेंटर में फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीबी सिंह, एसीपी स्वरूप नगर

Posted By: Inextlive