आतंक की साजिश रचने वाले सात आतंकियों को एनआईए कोर्ट ने फांसी और एक को उम्र कैद की सजा सुनाई है. जबकि साजिश का मास्टरमाइंड बताया जा रहा सैफुल्लाह को 6 साल पहले ही एटीएस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. आतंक इस फसल के बीज कानपुर में गंगा नदी के किनारे जाजमऊ स्थित मनोहर टीला बस्ती में बोए गए थे. यहां महज 200 मीटर के दायरे में ही न सिर्फ खतरनाक मंसूबों की प्लानिंग की गई बल्कि ब्रेन वॉश के जरिए युवाओं को बहकाकर आतंकियों की नई पौध भी तैयार की गई. मोहम्मद गौस खान ने आईएसआईएस के खुरासान माड्यूल की नींव भी यहीं पर रखी. सैफुल्लाह गौस और आतिफ तीनों का घर भी इसी दायरे में आसपास है.

कानपुर (ब्यूरो) हाईवे के सबसे करीब गौस खान का घर है। यहां से लगभग 200 मीटर दूर गलियों के रास्ते तय करके मनोहर टीला मैदान के दाहिनी तरफ सैफुल्लाह का घर दिखता है जबकि बाईं तरफ आतिफ का घर है। सामने नजर डालें तो वह मदरसा दिखता है, जहां सैफुल्लाह समेत यूनिट के दूसरे लोग भी जाते आते थे। एनआईए-एटीएस की विशेष अदालत के फैसले ने ये साबित कर दिया कि 2017 में आतंकियों को मजबूत गढ़ कानपुर बन गया था। जिन आतंकियों को सजा हुई उसमें छह जाजमऊ के ही हैं। इस लिहाज से जाजमऊ अति संवेदनशील क्षेत्र माना जा रहा है। मंगलवार को कोर्ट का फैसला आने के बाद कमिश्नरेट के अफसरों ने थाना पुलिस और खुफिया को यहां चौकसी बढ़ाने के साथ ही यहां होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

ट्रेन ब्लास्ट के बाद खुलीं परतें
2017 में भोपाल-उज्जैन पैंसजर ट्रेन में विस्फोट की छानबीन में एटीएस को कानपुर से पनपे आईएसआईएस के खुरासान माड्यूल के इसमें शामिल होने के साक्ष्य मिले थे। सात मार्च को एटीएस ने लखनऊ में सैफुल्लाह को मार गिराया था। उसके पास मिले दस्तावेज के आधार पर एटीएस और एनआईए ने जाजमऊ निवासी मोहम्मद फैजल को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर एटीएस ने कानपुर से नौ मार्च 2017 को जाजमऊ निवासी गौस मोहम्मद खान और डिप्टी पड़ाव निवासी अजहर खान उर्फ अजहर खलीफा को पकड़ा था। इसके बाद जाजमऊ निवासी आतिफ मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, आसिफ इकबाल, बंगाली घाट जाजमऊ निवासी मोहम्मद आतिफ और कन्नौज निवासी सैयद मीर हसन को एक-एक कर गिरफ्तार किया था। इन सभी को आतंकी गतिविधियों में गौस मोहम्मद ने ही शामिल किया था।

जाजमऊ के मनोहर नगर में 200 मीटर के दायरे में तीन आतंकियों के घर होने की वजह से ये इलाका बेहद संवेदनशील है। यहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए हैैं।
- बीपी जोगदण्ड, पुलिस आयुक्त

Posted By: Inextlive